32.8 C
Jalandhar
Saturday, July 19, 2025
spot_img

अनुराग बासु और भूषण कुमार ने इस फिल्म के लिए मिलाया हाथ, जानिए कब रिलीज होगी मल्टी स्टारर ये मूवी

Metro In Dino: फिल्ममेकर अनुराग बासु और भूषण कुमार की जोड़ी फिल्म टमेट्रो इन दिनोंट लेकर आ रही है. इस मल्टी स्टारर फिल्म की रिलीज डेट का एलान कर दिया गया है.

anurag basu bhushan kumar multi starrer film Metro In dino release date announced अनुराग बासु और भूषण कुमार ने इस फिल्म के लिए मिलाया हाथ, जानिए कब रिलीज होगी मल्टी स्टारर ये मूवी

कब रिलीज होगी ‘मेट्रो इन दिनों’

Metro In Dino Release Date: हिंदी सिनेमा के दो दिग्गज फिल्ममेकर अनुराग बासु और भूषण कुमार ने अपकमिंग फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ के लिए हाथ मिलाया है. जहां एक तरफ इस फिल्म को डायरेक्टर अनुराग बासु ने डायरेक्ट किया है. दूसरी ओर मशहूर निर्माता भूषण कुमार ने मेट्रो इन दिनों को प्रोड्यूस किया है. ‘मेट्रा इन दिनों’ (Metro In Dino) एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार आदित्य रॉय कपूर और एक्ट्रेस सारा अली खान जैसे तमाम कलाकार शामिल हैं.

कब रिलीज होगी ‘मेट्रो इन दिनों’ 

बीते दिनों पहले ‘मेट्रो इन दिनों’ के मेकर्स ने इस बात का एलान किया था कि इस फिल्म में बॉलीवुड के मशहूर कलाकारा आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान मौजूद रहेंगे. इस बीच मशहूर फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने ‘मेट्रो इन दिनों’ की रिलीज डेट को लेकर बड़ी जानकारी दी है. दरअसल तरण ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में तरण ने बताया है कि- अनुराग बासु और भूषण कुमार की फिल्म मेट्रो इन दिनों इस साल के अंत में 8 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी. ये फिल्म अनुराग बासु की पिछली फिल्म ‘लूडो’ की तरह एक शानदार मल्टी स्टारर फिल्म होगी.

ये है ‘मेट्रो इन दिनों’ की स्टार कास्ट

वहीं गौर किया जाए अनुराग बासु की ‘मेट्रो इन दिनों’ (Metro In Dino) की स्टार कास्ट की तरफ तो सुपरस्टार आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान के अलावा के इस मल्टी स्टारर फिल्म में हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर, पंकज त्रिपाठी, एक्टर अली फजल, एक्ट्रेस फातिमा सना शेख, कोंकणा सेन और नीना गुप्ता जैसे मशहूर कालाकार मौजूद हैं.

इस फिल्म की कहानी मॉडर्न दौर के कपल के जीवन की खट्टी-मिट्टी यादों की दास्तां दिखाती हुई नजर आ सकती है. मालूम हो कि इस पहले डायरेक्टर अनुराग बासु इसी तरह की एक मल्टी स्टारर फिल्म ‘लाइफ इन मेट्रो’ बना चुके हैं, जिसे साल 2007 में रिलीज किया था. इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles