26.2 C
Jalandhar
Sunday, November 16, 2025
spot_img

Ananya Panday के साथ डेटिंग रूमर्स के बीच Aditya Roy Kapur कब कर रहे हैं शादी? एक्टर ने दिया ये जवाब

Aditya Roy Kapur: बी टाउन में आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे के डेटिंग रुमर्स जोरों-शोरों पर छाए हुए हैं. इन सबके बीच आदित्य ने हाल ही में खुलासा किया कि वे शादी कब कर रहे हैं?

Aditya Roy Kapur reveal when he is Getting Married Amidst Ananya Panday Dating Rumors Ananya Panday के साथ डेटिंग रूमर्स के बीच Aditya Roy Kapur कब कर रहे हैं शादी? एक्टर ने दिया ये जवाब

आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे के डेटिंग रूमर्स छाए हुए हैं ( Image Source : ananyapanday Instagram )

Aditya Roy Kapur On His Wedding: बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) इन दिनों अपनी सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ (The Night Manager) की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. इस बीच एक्टर को उनकी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गुमराह’ (Gumraah) का ट्रेलर लॉन्च करते स्पॉट किया गया था. इस फिल्म में वे पहली बार मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur)  के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगें. ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान आदित्य और मृणाल ने मीडिया से भी बात की. इस दौरान आदित्य से उनकी शादी की प्लानिंग पर भी सवाल किया गया.

आदित्य रॉय कपूर कब कर रहे हैं शादी?
आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे के डेटिंग रूमर्स भी इन दिनों बी टाउन में छाए हुए हैं. दोनों को अक्सर पार्टियों में एक साथ चिल करते हुए देखा जाता है. 2022 में कृति सेनन के दिवाली बैश में दोनों के साथ टाइम स्पेंड करने की तस्वीर वायरल हुई थी तब से इनके अफेयर के चर्चे हैं. हालांकि इस कपल ने इन रुमर्स पर कभी कोई रिएक्शन नहीं दिया है. वहीं अनन्या को डेट करने के रूमर्स के बीच आदित्य से पूछा गया था कि वे कब शादी कर रहे हैं? इस सवाल के जवाब में ‘आशिकी 2’ एक्टर ने कहा, “मुझे लगता है कि हर कोई शादी कर रहा है लेकिन मुझे कोई FOMO नहीं मिल रहा है. इसलिए मैं अपना टाइम लूंगा और जब सही समय आएगा तब ही शादी करूंगा.”

आदित्य वर्कफ्रंट
इस बीच आदित्य के वर्कफ्रंट की बात करे तो वे जल्द ‘गुमराह’ में डबल रोल करेत नजर आएंगे. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने इसे ‘चुनौतीपूर्ण’ करार दिया. उन्होंने कहा, “मैंने कभी भी किसी भी फिल्म में डबल रोल नहीं किया है. यह एक चुनौती थी लेकिन मजा आ गया. दोनों किरदारों को हमें अलग दिखाना था. मैंने डिक्शन क्लासेस की और दोनों किरदारों को अलग-अलग आवाज दी. वर्धन केतकर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘गुमराह’ तमिल फिल्म ‘थडम’ की रीमेक है. ये 7 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles