20.9 C
Jalandhar
Saturday, November 8, 2025
spot_img

Anushka Sharma की ड्रेस उठाए इवेंट में उनके पीछे-पीछे चलते दिखे Virat Kohli, वीडियो देख फैंस बोले- ट्रू जेंटलमैन

Virat- Anushka: सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें विराट परफेक्ट हसबैंड की मिसाल पेश करते नजर आ रहे हैं.

Anushka Sharma And Virat Kohli cute moment capture on Indian Sports Honours 2023 event Anushka Sharma की ड्रेस उठाए इवेंट में उनके पीछे-पीछे चलते दिखे Virat Kohli, वीडियो देख फैंस बोले- ट्रू जेंटलमैन

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली क्यूट मूमेंट कैप्चर ( Image Source : Manav Manglani )

Virat Kohli-Anushka Sharma Cute Video: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा हमेशा से ही सोशल मीडिया पर कपल गोल सेट करते नजर आए हैं. दरअसल बीते दिन इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर अवॉर्ड्स नाइट में अनुष्का शर्मा विराट कोहली (Virat Kohli) एक साथ पहुंचे थे. दोनों ने मीडिया के सामने कई रोमांटिक पोज देते हुए सोशल मीडिया पर सबकी निगाहें फिर एक बार अपनी ओर खींच ली थी. मिलियन डॉलर स्माइल के साथ अनुष्का (Anushka Sharma) विराट कोहली का हाथ थामे नजर आ रही थीं. कैमरा में रोमांटिक पोज देने के बाद अनुष्का शर्मा विराट कोहली जैसे ही इवेंट की ओर बढ़ने लगे वैसे ही विराट कोहली ने कुछ ऐसा कर दिया कि सोशल मीडिया पर हर तरफ उन्हीं की चर्चा होने लगी. विराट कोहली का परफेक्ट हसबैंड मूमेंट कैमरा में कैद हुआ है.

विराट कोहली के क्यूट जेस्चर पर फिदा हुए फैंस
विराट कोहली हमेशा से ही वन वूमन मैन बन अनुष्का के साथ कपल गोल सेट करते नजर आते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ दरअसल अनुष्का शर्मा ने इस दौरान पर्पल कलर की लॉन्ग गाउन पहनी हुई थी जिसका मेटीरियल फ्लोर लेंथ से भी ज्यादा लंबा था. ऐसे में अनुष्का शर्मा को इस ड्रेस में चलने में दिक्कत हो रही थी. ऐसे में अनुष्का के एक इशारे पर विराट ने उनकी सारी दिक्कतें दूर कर दी. देखिए तो किस तरह विराट कोहली ने अनुष्का को स्ट्रगल करता देख उनकी ड्रेस संभाली और उनके पीछे पीछे चलते नजर आए.

विराट कोहली का यह जेंटलमैन वाला अंदाज देख उनके चाहने वाले उन पर फिदा हो रहे हैं. कमेंट बॉक्स में विराट कोहली और अनुष्का के फैंस इनकी इस केमिस्ट्री की तारीफ करते नहीं थक रहे. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा बेस्ट एंड क्यूटेस्ट कपल. तो वहीं दूसरा यूजर लिखता है ग्रेट मैन लॉट ऑफ रिस्पेक्ट. एक फैन कमेंट करते हुए लिखता है कि ट्रू जेंटलमैन…

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles