14.7 C
Jalandhar
Friday, November 14, 2025
spot_img

48 घंटे में सरेंडर कर सकता है अमृतपाल:गोल्डन टेंपल, दमदमा साहिब और आनंदपुर साहिब में बढ़ाई सुरक्षा; अमृतसर रेलवे स्टेशन पर लगे पोस्टर

वारिस पंजाब दे का मुखी खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह 27 दिनों से पुलिस को चकमा दे रहा है। हालांकि अब पपलप्रीत सिंह की गिरफ्तारी के बाद से ही उस पर दबाव बनता जा रहा है। अमृतपाल सिंह अगले 48 घंटों में श्री हरिमंदिर साहिब, श्री दमदमा साहिब या श्री आनंदपुर साहिब में सरेंडर कर सकता है। जिसके बाद से ही तीनों तख्तों पर सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।

अमृतसर रेलवे स्टेशन पर लगाए गए अमृतपाल सिंह के पोस्टर।
अमृतसर रेलवे स्टेशन पर लगाए गए अमृतपाल सिंह के पोस्टर।

वहीं, अब अमृतपाल सिंह के पोस्टर बटाला के बाद अमृतसर रेलवे स्टेशन पर भी लगा दिए गए हैं। यह अमृतसर रेलवे स्टेशन की हर ऐंट्री गेट और प्लेटफार्म पर लगाए गए हैं। जिन पर सूचना देने वाले को उचित इनाम देने की बात कही गई है। इतना ही नहीं, पुलिस ने दो फोन नंबर 9872575156 और 8288075637 को जारी किया गया है। जिस पर सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखने का भी आश्वासन दिया गया है।

श्री अमृतसर में गोल्डन टेंपल के पास गश्त करते पुलिस कर्मचारी।
श्री अमृतसर में गोल्डन टेंपल के पास गश्त करते पुलिस कर्मचारी।

मिली जानकारी के अनुसार 18 मार्च की फरारी के बाद से ही पपलप्रीत सिंह ही एक ऐसा इंसान था, जो अमृतपाल के छिपने और भागने में मदद कर रहा था। अमृतपाल जहां-जहां भी गया, वे सभी पपलप्रीत सिंह के करीबी थे। पपलप्रीत सिंह की गिरफ्तारी के बाद से ही अमृतपाल सिंह पर पुलिस दबाव बढ़ाती जा रही है।

बीते दिनों उसके हैंडलर अवतार सिंह खांडा की मां मोगा निवासी चरणजीत कौर को हिरासत में लिया गया। इसके साथ ही एक अन्य व्यक्ति को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। वहीं, होशियारपुर में अमृतपाल सिंह को 28-29 मार्च को पनाह देने वाले घर में भी पुलिस पहुंच चुकी है। इनपुट है कि अमृतपाल सिंह अभी भी पंजाब में ही छिपा है और अब वह अपनी साख बचाने के लिए 14 अप्रैल से पहले सरेंडर कर सकता है।

अमृतसर के गांव मरड़ी कलां स्थित अमृतपाल सिंह का घर।
अमृतसर के गांव मरड़ी कलां स्थित अमृतपाल सिंह का घर।

सांसद मान की तरफ से पंथक कॉन्फ्रेंस
अमृतपाल सिंह की 14 अप्रैल को सरबत खालसा बुलाने की मांग को श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह की तरफ से रद्द करने के बाद सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने पंथक कॉन्फ्रेंस का न्योता दे दिया है। सांसद मान शुरू से ही अमृतपाल सिंह के समर्थन में रहे हैं।

14 अप्रैल को सांसद मान तलवंडी साबो श्री दमदमा साहिब में अपनी स्टेज सजाएंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि अमृतपाल इस स्टेज का प्रयोग भी सरेंडर करने के लिए कर सकता है।

सरेंडर से पहले पकड़ना चाहती है पुलिस
पपलप्रीत की तरह ही पुलिस अमृतपाल सिंह को भी सरेंडर करने से पहले गिरफ्तार करना चाहती है। सूचना है कि पपलप्रीत सिंह भी अपने गांव आकर सरेंडर करना चाहता था, लेकिन उसे कत्थूनंगल में गिरफ्तार कर लिया गया।

इसी तरह 27 दिनों से फरार अमृतपाल सिंह को भी पुलिस सरेंडर करने से पहले गिरफ्तार करके अपनी साख बचाना चाहती है। इसके लिए पंजाब के तीनों तख्तों पर पुलिस ने सुरक्षा प्रबंध कड़े कर दिए हैं।

गुरदासपुर के अंतर्गत आते गांव बटाला के रेलवे स्टेशन पर लगाए गए अमृतपाल सिंह के पोस्टर।
गुरदासपुर के अंतर्गत आते गांव बटाला के रेलवे स्टेशन पर लगाए गए अमृतपाल सिंह के पोस्टर।

बटाला में लगाए गए पोस्टर
अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने के लिए ह्यू एंड क्रॉय नोटिस जारी कर पुलिस पहले ही लोगों को मदद के लिए कह चुकी है। अब बीते दिनों पुलिस की तरफ से बटाला के रेलवे स्टेशनों पर अमृतपाल सिंह के पोस्टर चिपकाए गए और लोगों को उचित इनाम देने की भी बात की गई है।

अमृतपाल के पंजाब में ही होने की संभावना
पपलप्रीत सिंह की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को इनपुट मिली हैं कि अमृतपाल सिंह भी पंजाब में ही छिपा है। इसकी जानकारियां हासिल करने के लिए पुलिस ने पपलप्रीत सिंह को डिब्रूगढ़ जेल ले जाने से पहले तकरीबन 24 घंटे इंटेरोगेट किया। उसी के आधार पर पुलिस अब अपनी अगली रणनीति भी बना चुकी है।

28-29 मार्च को होशियारपुर में रुका था अमृतपाल

बुधवार को काउंटर इंटेलिजेंस लुधियाना की टीम ने इंग्लैंड में गिरफ्तार हुए खालिस्तानी समर्थक अवतार सिंह खंडा की माता को मोगा स्थित घर से हिरासत में ले लिया है। महिला को CIA मैहना में रखा गया है। पुलिस अवतार सिंह खंडा की माता व अमृतपाल सिंह के संपर्क की जांच पड़ताल में जुट गई है। जल्द ही महिला को काउंटर इंटेलिजेंस की टीम लुधियाना लेकर जाएगी। दूसरी ओर NSA की टीम द्वारा अमृतपाल से संबंधों के शक में एक और युवक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक को भी CIA स्टाफ मैहना में रखा गया है।

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles