
पंजाब के तलवंडी साबो में आज बैसाखी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बीच यह चर्चा रही कि वारिस पंजाब दे का चीफ अमृतपाल सिंह आज सरेंडर कर सकता है। इसको लेकर पुलिस अलर्ट है। बड़ी संख्या में आज सिख संगत के पहुंचने का अनुमान है। 6 दिन पहले श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह भी यहां पहुंचे थे।
जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा था कि पंजाब के माहौल को खराब किया जा रहा है। सिख राज का झंडा था, उसे खालिस्तानी बता बदनाम करने की साजिश की गई। दमदमा साहिब में लाखों की गिनती में श्रद्धालु पहुंचे थे, फिर भी पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। इससे माहौल भयानक बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
वहीं श्री दमदमा साहिब में आज से 15 अप्रैल तक धारा 144 लागू की गई है। बैसाखी मेले के दौरान शांति को लेकर यह फैसला लिया गया है। तलवंडी साबो के SDM गगनदीप सिंह ने ये आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल तक बैसाखी मेले के दौरान नंगी तलवारों व धारदार हथियार के प्रदर्शन पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।
15 अप्रैल तक बैसाखी मेला
बता दें कि सिख समुदाय के चौथे सिंहासन श्री दमदमा साहिब में बैसाखी मेला शुरू हो गया है। यह बैसाखी मेला 15 अप्रैल तक चलेगा। मेले में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। भारी पुलिस बल के अलावा अर्धसैनिक बल तैनात किया गया है। मेले में असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए खुफिया एजेंसियां और सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे।
जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मेले को नियंत्रित करने के लिए इसे सात सेक्टरों में बांटा गया हैं। हर सेक्टर में बूथ बनाए गए हैं, जो स्थापित किए गए कंट्रोल रूम से सीधे जुड़े रहेंगे। तख्त साहिब और अन्य धार्मिक स्थलों, चौराहों और तख्त साहिब की ओर जाने वाली सड़कों को सुंदर सजावट से सजाया गया है।

