Animal First Look: रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस को मेकर्स नए साल का तोहफा दे रहे हैं. दरअसल न्यू ईयर ईव पर फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया जा रहा है.

रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ का फर्स्ट लुक आज होगा जारी (इंस्टाग्राम/tseriesfilms0
Ranbir Kapoor Animal First Look Release Today: रणबीर कपूर के फैंस के लिए गुड न्यूज है. दरअसल रणबीर कपूर-रश्मिका मंदारा स्टारर मच अवेटेड फिल्म ‘एनिमल’ के मेकर्स ने फैंस को नए साल का तोहफा देने का फैसला किया है. इसी के साथ बता दें कि मेकर्स 31 दिसंबर यानी आज आधी रात को फिल्म का फर्स्ट लुक जारी करेंगे. फैंस फिल्म का टाइटल अनाउंस होने के बाद से ही इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
रणबीर कपूर ‘एनिमल’ में नए अवतार में नजर आएंगें
रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म एनिमल को संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है और इसे लिखा भी है. ये एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म बताई जा रही है. वहीं फिल्म के मेकर्स टी सीरीज, सने 1 स्टूडियोज और भद्रकाली पिक्चर्स ने न्यू ईयर ईव पर एनिमल का फर्स्ट लुक जारी करने की अनाउंटमेंट की है. टीसीरीज ने अपने ऑफिशियल इंस्टा पर एनिमल का पोस्टर जारी करते हुए लिखा है, “ #Animal के पहले लुक को अनवील के लिए अपनी सीट की पेटी बांध लें. कल आधी रात को होगा आउट.”
कब रिलीज होगी ‘एनिमल’
बता दे कि ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी जैसे स्टार्स भी नजर आएंगें. ये क्राइम-ड्रामा फिल्म है और ये 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक रणबीर कपूर- रश्मिका मंदाना स्टारर ‘एनिमल’ हिंदी के अलावा पांच भाषाओं में रिलीज होगी और इसमें रणबीर कपूर का एकदम नया अवतार देखने को मिलेगा.