29.4 C
Jalandhar
Saturday, July 12, 2025
spot_img

क्या एक्स लवर्स Kartik Aaryan और सारा ने एक साथ लंदन में किया नए साल का वेलकम? इन तस्वीरों से मिला ये हिंट

Kartik Aaryan-Sara Ali Khan: कार्तिक और सारा अली खान एक ही टाइम पर एक जैसी तस्वीरें अपने इंस्टा पर शेयर कर रहे हैं. इन्हें देखकर फैंस कंफ्यूज हो गए हैं कि क्या दोनों एक साथ छुट्टियां मना रहे हैं?

Kartik Aaryan and Sara Ali Khan confused by sharing similar pictures at the same time are they celebrating vacations together क्या एक्स लवर्स Kartik Aaryan और सारा ने एक साथ लंदन में किया नए साल का वेलकम? इन तस्वीरों से मिला ये हिंट

कार्तिक आर्यन और सारा अली खान ने कुछ समय तक की थी डेटिंग (इंस्टाग्राम)

Kartik Aaryan-Sara Ali Khan Pics: बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स नए साल का जश्न मनाने के लिए विदेश पहुंचे थे. वहीं कार्तिक आर्यन और सारा अली खान भी वेकेशन पर हैं. कार्तिक आर्यन और सारा अली खान पहले क्रिसमस के आसपास अलग-अलग छुट्टियां मना रहे थे. सारा अपने भाई इब्राहिम अली खान और लंदन के दोस्तों के साथ तस्वीरें शेयर कर रही थीं तो वहीं कार्तिक अपनी पेरिस वेकेशन की तस्वीरें शेयर कर रहे थे. न्यू ईयर की लेट नाइट (संडे) भी दोनों स्टार्स ने अपनी वेकेशन की तस्वीरें शेयर की  लेकिन चौंकाने वाली बात ये थी कि दोनों की पिक्चर्स एक ही लोकेशन पर क्लिक की गईं और लगभग एक ही टाइम पर इंस्टाग्राम पर शेयर भी की गई थी.

सारा और कार्तिक ने एक ही लोकेशन से तस्वीर की शेयर
संडे को सारा ने कांच से बने क्रिसमस ट्री के अंदर खड़े होकर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी. वह एक ब्लू कलर की क्रॉप टॉप और कलर्ड जेगिंग्स और शूज में नजर आईं. एक्ट्रेस ने लोकेशन को क्लेरिज के रूप में टैग किया और अपने फैंस को नया साल 2023 भी विश किया. वहीं लगभग उसी समय, कार्तिक ने भी एक रेस्टोरेंट में किसी के साथ चाय पीते हुए एक तस्वीर शेयर की. उन्होंने इसे कैप्शन दिया, “केवल मेरे लिए ब्लैक टी” उन्होंने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर क्लेरिज को लोकेशन के तौर पर टैग किया था

कार्तिक और सारा ने एक ही जैसी तस्वीरें की शेयर
कुछ घंटों बाद रात में एक्ट्रेस ने मेले में अपनी ट्रिप की तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया था. तस्वीरों में एम्यूजमेंट पार्क में कलरफुर लाइट, एक फेरिस व्हील और इब्राहिम और एक दोस्त के साथ सारा की नजर आई थी. लगभग उसी समय, कार्तिक ने भी कलरफुल लाइट से जगमगाती लंदन की एक ब्लर तस्वीर शेयर की थी. उन्होंने कार्नेबी सेलिब्रेट लाइट्स की एक तस्वीर भी शेयर की थी.

सारा और कार्तिक ने कुछ टाइम तक की थी डेटिंग
बता दें कि पिछले साल जुलाई में, फिल्म मेकर करण जौहर ने कंफर्म किया था कि कार्तिक और सारा ने 2018 में ‘कॉफ़ी विद करण’ में अपनी प्रेजेंस के बाद ‘डेटिंग’ शुरू की थी. अगस्त में एक इंटरव्यू में, कार्तिक ने अपने ब्रेकअप के बारे में कंफर्फ किया था क्योंकि उन्होंने कहा कि वह 1.25 साल से सिंगल हैं. अपने रिलेशनशिप के स्टेट्स के बारे में पूछे जाने पर, कार्तिक ने पिछले साल अगस्त में फिल्म कंपैनियन से कहा था, “मैं पिछले सवा साल से सिंगल हूं, बाकी मुझे कुछ नहीं पता.” कार्तिक और सारा अपनी 2020 की फिल्म ‘लव आज कल’ की शूटिंग के दौरान एक दूसरे के क्लोज आ गए थे. हालांकि दोनों का ब्रेकअप हो गया था. वे पिछले साल जून में एक अवार्ड इवेंट में मिले और पैपराज़ी के लिए एक साथ पोज़ भी दिया.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles