35.1 C
Jalandhar
Tuesday, July 29, 2025
spot_img

T20I में सबसे ज्यादा नो बॉल फेंकने वाले गेंदबाज हैं अर्शदीप, रांची में दो गेंद में दिए 19 रन, इन शर्मनाक रिकॉर्ड्स को किया अपने नाम

Arshdeep Singh: रांची टी20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्शदीप ने आखिरी ओवर में 27 रन लुटाए. भारत की हार का यह एक बड़ा कारण रहा.

 

Arshdeep Singh unwanted Record of giving most runs in Last over of T20Is Innings Most No balls Record and expensive over T20I में सबसे ज्यादा नो बॉल फेंकने वाले गेंदबाज हैं अर्शदीप, रांची में दो गेंद में दिए 19 रन, इन शर्मनाक रिकॉर्ड्स को किया अपने नामअर्शदीप सिंह (फाइल फोटो)

Arshdeep Singh’s Unwanted Records: टीम इंडिया के युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) का नो बॉल फेंकने का सिलसिला जारी है. महज 24 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में यह बाएं हाथ का गेंदबाज 15 नो बॉल फेंक चुका है. पिछली टी20 सीरीज में ही उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा नो बॉल फेंकने वाले गेंदबाज का तमगा हासिल किया था. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ पारी के आखिरी ओवर में नो बॉल फेंक वह इस मामले में अपने नंबर-1 होने का रिकॉर्ड और मजबूत करते नजर आए.

अर्शदीप ने रांची में शुक्रवार को खेले गए टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड की पारी के दौरान आखिरी ओवर में नो बॉल से शुरुआत की. इस गेंद पर उन्हें छक्का पड़ा. अगली फ्री हिट पर भी उन्हें छक्का खाना पड़ा. इसके बाद ओवर की दूसरी गेंद पर भी डेरिल मिचेल ने उन्हें छक्का जड़ दिया. इस तरह शुरुआती दो गेंद पर ही उन्होंने कुल 19 रन खर्च कर दिए. पूरे ओवर में उन्होंने कुल 27 रन दिए. इतने रन लुटाने के कारण दो शर्मनाक रिकॉर्ड की लिस्ट में भी उन्होंने अपना नाम दर्ज करवा लिया है.

T20I में सबसे ज्यादा नो बॉल फेंकने वाले गेंदबाज
1. अर्शदीप सिंह: 15
2. हसन अली: 11
3. कीमो पॉल: 11
4. ओशाने थॉमस: 11
5. रिचर्ड एनगरावा: 10

T20I में पारी के 20वें ओवर में सर्वाधिक रन लुटाने वाले भारतीय गेंदबाज
1. अर्शदीप सिंह: 27 रन (2023)
2. सुरेश रैना: 26 रन (2012)
3. दीपक चाहर: 24 (2022)
4. खलील अहमद: 23 (2018)

 

T20I में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले भारतीय गेंदबाज
1. शिवम दुबे: 34 रन (2020)
2. स्टुअर्ट बिन्नी: 32 रन (2016)
3. शार्दुल ठाकुर: 27 रन (2018)
4 अर्शदीप सिंह: 27 रन (2023)

रांची में अर्शदीप का आखिरी ओवर
रांची में बीती रात (27 जनवरी) न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मुकाबले में भारत की हार के बड़े कारणों में अर्शदीप का ओवर भी गिना जा रहा है. दरअसल, न्यूजीलैंड की टीम पहले खेलते हुए 19 ओवर में महज 149 रन ही बना पाई थी लेकिन यहां आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह ने 27 रन लुटा दिए. अर्शदीप की इस खराब गेंदबाजी के कारण कीवी टीम 176 रन पर पहुंच गई. जवाब में भारतीय टीम 155 रन ही बना सकी. भारत को यहां 21 रन से हार झेलनी पड़ी.

 

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles