21.9 C
Jalandhar
Monday, November 10, 2025
spot_img

अरविंद केजरीवाल व सीएम मान आज शहर में:आम आदमी क्लीनिक का आज होगा उद् घाटन, जिले में 30 में से 22 अधूरे

मौके का जायजा लेते सेहत मंत्री डा बलबीर, डीसी सुरभि मलिक - Dainik Bhaskar
मौके का जायजा लेते सेहत मंत्री डा बलबीर, डीसी सुरभि मलिक

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शुक्रवार को लुधियाना से सूबे के 80 नए आम आदमी क्लीनिक का उद् घाटन करेंगे। केजरीवाल और मान द्वारा लुधियाना में जोन बी के नजदीक स्थित कॉरपोरेशन ओल्ड एज होम जिसे आम आदमी क्लीनिक में बदला गया है वहां से इन क्लीनिक का उद् घाटन किया जाएगा।

इन नए क्लीनिक में लुधियाना के 30 क्लीनिक शामिल हैं जिनमें से 8 बनकर तैयार हैं जबकि 22 जल्द तैयार हो जाएंगे। इससे पहले दो फेज में राज्य भर में 500 क्लीनिक खोले जा चुके हैं। इस संबंध में सेहत मंत्री डॉ. बलबीर सिंह द्वारा क्लीनिक का जायजा लिया गया।

डॉ. बलबीर ने बताया कि इन नए क्लीनिक में 8 क्लीनिक लुधियाना, 17 अमृतसर, मानसा, तरनतारन, कपूरथला, बरनाला, बठिंडा में 1-1, फरीदकोट में 2, फिरोजपुर में 4, गुरदासपुर में 3, मोगा में 12, पटियाला में 5, संगरूर में 11, एसएएस नगर और एसबीएस नगर में 6-6 क्लीनिक खोले जा रहे हैं। पहले दो फेज में स्थापित 504 आम आदमी क्लीनिक्स में अब तक 21 लाख लोग इलाज करवा चुके हैं।

इनमें पहले फेज में 100 और दूसरे फेज में 404 क्लीनिक खोले गए थे। उन्होंने कहा कि पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल द्वारा चुनावों से पहले मुफ्त इलाज और मोहल्ला क्लीनिक स्थापित करने का आम लोगों को वायदा किया था। जिसके मुताबिक मोहल्ला क्लीनिक्स स्थापित किए जा रहे हैं।

कई इलाकों में लोगों के विरोध के चलते क्लीनिक स्थापित करने में आ रही दिक्कत

गौरतलब है कि तीसरे फेज के तहत पहले अप्रैल में क्लीनिक खोले जाने थे जिनमें लुधियाना के लिए 30 क्लीनिक शामिल हैं। जिनमें 16 पोर्टा(कैबिन जिनमें आम आदमी क्लीनिक की सभी सुविधाएं मौजूद होंगी और पार्क या खुली जगह में इन्हें स्थापित किया जा रहा है) और 14 पक्के क्लीनिक शामिल हैं।

लेकिन इनकी रफ्तार धीमी है। हालांकि कॉन्ट्रेक्टर्स को इन क्लीनिक्स को समय पर पूरा करने के लिए डेडलाइन दी गई है। लेकिन कई इलाकों में लोगों के विरोध के चलते पोर्टा क्लीनिक स्थापित करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

फिलहाल जिले में 8 पक्के क्लीनिक खोले जा रहे हैं जोकि पहले से स्थापित बिल्डिंग्स को अपग्रेड कर शुरू किए जा रहे हैं। सिविल सर्जन डॉ. हतिंदर कौर ने बताया कि अभी 8 क्लीनिक्स का उद् घाटन किया जा रहा है। अन्य 22 क्लीनिक्स भी तैयार हो रहे हैं जिन्हें जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।

इन जगहों पर खुलेंगे…

लुधियाना में तीसरे फेज में 8 क्लीनिक्स खुल रहे हैं इनमें प्राइमरी हेल्थ क्लिनिक, डिस्पेंसरी को अपग्रेड कर बनाए गए क्लीनिक 4 हैं। जबकि धर्मशाला, ओल्ड एज होम में 4 क्लीनिक खुल रहे हैं। इनमें प्राइमरी हेल्थ क्लीनिक हंबड़ां, यूपीएचसी सुनेत, अर्बन डिस्पेंसरी सराभा नगर, धर्मशाला शेरपुर, मोहल्ला बाबा बेगोवाल इशर सिंह नगर वॉर्ड नंबर 34, जोन बी के नजदीक कॉरपोरेशन के ओल्ड एज होम, धन देई नगर निगम डिस्पेंसरी नजदीक रामगढ़िया गुरुद्वारा, धर्मशाला गली नंबर-1 न्यू कुलदीप नगर में क्लीनिक खुल रहा है।

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles