Athiya-KL Rahul: एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं. इस बीच कपल का लेटेस्ट रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.

केएल राहुल ने शेयर किया लेटेस्ट वीडियो ( Image Source : इंस्टाग्राम )
Athiya Shetty-KL Rahul Video: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की बेटी और बी टाउन एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने हाल ही में भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल के साथ शादी रचाई है. ऐसे में आए दिन अथिया और राहुल की शादी की कोई न कोई तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रही है. इस बीच अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और केएल राहुल (KL Rahul) का लेटेस्ट रोमांटिक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में केएल राहुल और उनकी लेडी लव अथिया शेट्टी एक दूसरे को किस करते हुए नजर आ रहे हैं.
केएल राहुल ने शेयर किया लेटेस्ट वीडियो
मंगलवार देर रात टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में केएल राहुल अपनी वाइफ और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के साथ दिखाई दे रही हैं. मोशन टाइप इस वीडियो में आप आसानी से देख सकते हैं कि केएल राहुल और अथिया शेट्टी एक दूसरे के प्यार में डूबे हुए हैं. साथ ही ये न्यू वेड कपल एक दूसरे को किस करता हुआ भी नजर आ रहा है. केएल राहुल और अथिया शेट्टी के इस रोमांटिक वीडियो की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. फैंस अथिया शेट्टी और केएल राहुल के इस वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. आलम ये है कि ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
खंडाला में अथिया और राहुल ने लिए सात फेरे
बीते 23 जनवरी को अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और केएल राहुल (KL Rahul) ने बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित फॉर्म हाउस में शादी के सात फेरे लिए हैं. इस दौरान दोनों कपल की फैमिली और करीबी दोस्त इनकी शादी में मौजूद रहे. शादी के बाद अथिया और राहुल के वेडिंग फंक्शन की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. जिनको फैंस ने काफी पसंद किया है, साथ ही फैंस राहुल और अथिया की जोड़ी को सुपरहिट बता रहे हैं.