30.5 C
Jalandhar
Tuesday, July 15, 2025
spot_img

Avatar 2 Box Office Collection: 200 करोड़ के क्लब में ‘अवतार 2’ की धमाकेदार एंट्री, जानिए वीकली रिपोर्ट

Avatar The Way Of Water: हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार 2’ ने अपनी रिलीज के साथ बीतों 8 दिनों बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बना रखी है. ऐसे में अब अवतार द वे ऑफ वाटर 200 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो गई है.

James Cameron Avatar The Way Of Water touch 200 crore milestone on day 8 box office collection Avatar 2 Box Office Collection: 200 करोड़ के क्लब में 'अवतार 2' की धमाकेदार एंट्री, जानिए वीकली रिपोर्ट

‘अवतार 2’ ने पार किया 200 करोड़ का आंकड़ा (फोटो-ट्विटर)

Avatar 2 Collection: हॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर जेम्स कैमरून (James Cameron) की बहुचर्चित फिल्म ‘अवतार 2’ (Avatar 2) इन दिनों इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अपनी शानदार पकड़ बनाए हुए है. रिलीज के 8वें दिन भी ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ ने धमाकेदार कमाई का सिलसिला जारी रखा है. आलम ये है कि अब ये फिल्म भारत में 200 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. ऐसे में आइए जानते हैं कि पिछले एक सप्ताह में किस तरीके से ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ (Avatar The Way Of Water) ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कमाई का सिलसिला जारी रखा है.

‘अवतार 2’ ने पार किया 200 करोड़ का आंकड़ा

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के 8वें दिन ‘अवतार 2’ ने 200 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है. इससे ये साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ अब भी दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो डायरेक्टर जेम्स कैमरून की ‘अवतार 2’ ने 8वें दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 13.25 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है. इसके साथ ही ‘अवतार 2’ की भारत में कुल कमाई 206 .85 करोड़ हो गई है. साफ शब्दों में कहा जाए तो रिलीज के महज 8 दिनों में ही ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ इंडिया में ब्लॉकबस्टर साबित हो गई है.

ऐसा रहा ‘अवतार 2’ का वीकली रिपोर्ट कार्ड 

 

बीते 16 दिसबंर को सिनेमाघरों में बंपर ओपनिंग के साथ शुरुआत करने वाली ‘अवतार 2’ (Avatar 2) ने अपने शानदार प्रदर्शन से हर किसी को हैरान किया है.  जेम्स कैमरून (James Cameron) की ‘अवतार द वे ऑफ वाटर ‘ (Avatar The Way Of Water) ने ओपनिंग डे पर इंडियन बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ 41 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसके बाद दूसरे दिन करीब 42 करोड़, तीसरे दिन 46 करोड़, चौथे दिन 16.65 करोड़, 5वें दिन 15.75 करोड़,  छठे दिन 13.8, 7वें दिन 13.50 करोड़ का कारोबार कर पहले सप्ताह में लगभग 190-193 करोड़ के बीच कारोबार किया है.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles