26.3 C
Jalandhar
Thursday, July 17, 2025
spot_img

इस एक्टर ने खुद को बताया ‘मेल राखी सावंत’, Uorfi Javed को लेकर कह दी ये बात

Shivam Sharma On Rakhi-Uorfi: ‘स्प्लिट्सविला 14’ फेम शिवम शर्मा ने खुद को राखी सावंत से तुलना की है. उन्होंने उर्फी जावेद की ट्रोलिंग को लेकर भी बात की है.

Splitsvilla 14 Actor Shivam Sharma told he is male Rakhi Sawant and talked about Uorfi Javed इस एक्टर ने खुद को बताया 'मेल राखी सावंत', Uorfi Javed को लेकर कह दी ये बात

शिवम शर्मा ने खुद को बताया ‘मेल राखी सावंत’ (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

Shivam Sharma On Rakhi Sawant-Uorfi Javed: ‘लॉकअप’ (Lock Upp) और ‘स्प्लिट्सविला 13’ (Splitsvilla Season 13) जैसे रिएलिटी शोज में नजर आ चुके शिवम शर्मा की फिर से ‘स्प्लिट्सविला 14’ (Splitsvilla Season 14) में एंट्री हुई है. एक लेटेस्ट इंटरव्यू में शिवम ने खुद को ‘मेल राखी सावंत’ बताया है. यही नहीं, उर्फी जावेद के बारे में भी उन्होंने बातें की.

शिवम शर्मा कई रिएलिटी शोज में फाइनलिस्ट रह चुके हैं. ‘स्प्लिट्सविला’ के 13वें सीजन में वह रनर-अप बने थे. वह ‘लॉकअप’ में भी थर्ड रनर-अप बने थे. हाल ही में, उन्होंने ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ के साथ बातचीत में खुद की राखी सावंत (Rakhi Sawant) से तुलना की. उन्होंने कहा कि, जिस तरह राखी को ‘बिग बॉस’ के हर सीजन में मनोरंजन का तड़का लगाने के लिए बुलाया जाता है, उनका भी यही हाल है. अगर वह ‘स्प्लिट्सविला 13’ जीत जाते तो शायद दोबारा शो में नहीं आ पाते.

शिवम ने राखी सावंत से की खुद की तुलना

शिवम शर्मा ने ये भी कहा कि, स्प्लिट्सविला में वापसी ही उनके लिए एक ट्रॉफी के बराबर है. उन्होंने सीजन की ट्रॉफी अपने नाम न कर पाने की खुशी जाहिर की. एक्टर ने कहा, “मुझे लगता है कि ये अच्छा था कि मैं पिछला सीजन जीत नहीं पाया था. वरना मुझे यह दूसरा मौका नहीं मिलता. मैं मेल राखी सावंत हूं. मुझे जीतने की जरूरत नहीं है, मैं सिर्फ रिएलिटी शो में आऊंगा और उनका मनोरंजन करूंगा.”

उर्फी जावेद को लेकर शिवम ने कही ये बात

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Uorfi Javed) भी ‘स्प्लिट्सविला 14’ में बतौर ‘मिसचीफ मेकर’ के रूप में नजर आ रही हैं. उर्फी को अक्सर उनके कपड़ों के लिए ट्रोल किया जाता है. शिवम ने उर्फी की तारीफ की और उन्हें ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया. शिवम ने कहा, “लोगों ने उनकी अलग छवि बना दी है. यह जजमेंटल जनता किसी भी सोशल मीडिया पोस्ट पर जजमेंट पास करने के लिए हमेशा तैयार रहती है. उर्फी जो कर रही हैं, उससे खुश हैं और अगर उनके पोस्ट को 6 लाख लोग लाइक करते हैं, तो यह अच्छा है. लोग हमारे बारे में क्या सोचते हैं, इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता. हो सकता है कि उन्हें एलन मस्क (Elon Musk) की तरह नेगेटिव फेम मिल रहा हो, लेकिन वह अपने ऑडियंस को इंप्रेस कर रही हैं.”

बता दें कि, रिएलिटी शोज के अलावा शिवम शर्मा कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं, जिनमें ‘जट ब्रदर्स’, ‘देली बेली’ और ‘रेड गोल्ड’ जैसी फिल्में शामिल हैं.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles