20.9 C
Jalandhar
Saturday, November 8, 2025
spot_img

Bharatpur News: ‘काम चाहिए तो देनी पड़ेगी चमड़ी और दमड़ी दोनों’, क्लर्क पर महिला ने दर्ज कराया अस्मत मांगने का केस

Bharatpur Crime News: महिला ने बताया, पर्यटन विभाग में कार्यरत क्लर्क विशाल माथुर मुझे परेशान करता है और काम के बदले में मेरी अस्मत मांगता है. मैं मना करती हूं तो भुगतान रुकवा देता है.

Bharatpur Rajasthan woman accused clerk of tourism department case of molestation registered by police ANN Bharatpur News: 'काम चाहिए तो देनी पड़ेगी चमड़ी और दमड़ी दोनों', क्लर्क पर महिला ने दर्ज कराया अस्मत मांगने का केस

(भरतपुर में महिला ने क्लर्क पर लगाया काम के बदले अस्मत मांगने का आरोप, फोटो क्रेडिट-सतपाल सिंह)Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) जिले में पर्यटन विभाग में कार्यरत एक क्लर्क पर महिला कलाकार ने काम के बदले अस्मत मांगने का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. महिला द्वारा पुलिस (Bharatpur Police) में मामला दर्ज कराते हुए बताया गया है कि वह पर्यटन विभाग (Tourism Department) में काफी लम्बे समय से कार्यक्रमों में भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन करती है. उसके साथ अन्य कलाकार भी भाग लेते है, जिसका भुगतान पर्यटन विभाग द्वारा किया जाता है. महिला ने बताया है की भरतपुर में पर्यटन विभाग के क्लर्क विशाल माथुर द्वारा उसे कई दिन से परेशान किया जा रहा है.

महिला ने आगे बताया कि कलाकार अप्रैल 2022 में एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए वर्क के लेटर लेने गई थी तो विशाल माथुर ने जबरन उसका हाथ पकड़ कर खींच लिया और उसे कुर्सी पर बैठाकर उसे बोला कि तुम्हें बहुत काम मिल जायेगा, तुम हमारी छोटी सी मांग पूरी कर दो. उस समय महिला ने लोक लज्जा और बदनामी के डर से कुछ नहीं कहा और चुप रही. महिला कलाकार से क्लर्क ने कहा कि अगर काम चाहिए तो चमड़ी और दमड़ी दोनों देनी पड़ेगी तभी काम मिलेगा.

क्या कहना है पीड़िता का
पीड़ित महिला लोक कलाकार ने बताया कि, मैं लोक कलाकार हूं राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अपनी टीम के साथ प्रस्तुति देकर अपने परिवार का लालन पालन करती हूं. पर्यटन विभाग में कार्यरत क्लर्क विशाल माथुर मुझे परेशान करता है और काम के बदले में मेरी अस्मत मांगता है. मैं उसे मना करती हूं तो हमारे भुगतान को भी रुकवा देता है. 14 मार्च को मैं पर्यटन विभाग के  कार्यालय में गई तो विशाल माथुर मुझे अपने कमरे में ले गया और मेरे साथ जबरदस्ती करने लगा. इस दौरान उसकी खींचतान में मेरे हाथ में चोट लग गई जिसका मैं इलाज करा रही हूं. परेशान होकर मैंने पुलिस में मामला दर्ज कराया है.

क्या कहना है पुलिस का
मथुरा गेट थाना के सब इंस्पेक्टर पूरन सिंह ने बताया कि आज एक महिला ने पर्यटन विभाग में कार्यरत क्लर्क विशाल माथुर के खिलाफ आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है कि क्लर्क विशाल माथुर मुझसे काम के बदले अस्मत की मांग करता है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

 

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles