IMD Weather Update: मौसम विभाग ने आज (25 मार्च ) यूपी के 23 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा दिल्ली में आज मौसम खुशनुमा रहने की संभावना है.

मौसम पूर्वानुमान ( Image Source- PTI)
Weather Forecast: देश में पिछले हफ्ते से कई राज्यों में बैमोसम बारिश हो रही है, जिसके चलते लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है. भारत मौसम विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक राजधानी समेत देश के कई हिस्सों में आज भी बारिश हो सकती है. विभाग से अनुसार मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के कई जिलों में शनिवार (25 मार्च) और रविवार (26 मार्च) को बिजली गिरने के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने आज (25 मार्च ) यूपी के 23 जिलों के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. विभाग ने यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पभट, संभल, बदायूंकासगंज में बिजली के साथ हल्कि बारिश होने के आसार है. इसके अलावा दिल्ली में आज मौसम खुशनुमा रहने की संभावना है. विभाग के अनुसार अगले 2 घंटों के दौरान हरियाण के यमुनानगर, कुरुक्षेत्र और यूपी के अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बिलारी और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश, बूंदा-बांदी होगी.

