27.3 C
Jalandhar
Tuesday, July 29, 2025
spot_img

Bhediya Box Office: Varun Dhawan की ‘भेड़िया’ की कमाई में गिरावट जारी, 8वें दिन सिर्फ इतना किया कलेक्शन

Bhediya Box Office : वरुण धवन स्टारर ‘भेड़िया’ बॉक्स ऑफिस पर अब सुस्त रफ्तार से बढ़ रही है. 8वें दिन भी फिल्म की कमाई में काफी गिरावट दर्ज की गई है. फिल्म अभी तक अपनी लागत भी वसूल नहीं कर पाई है.

bhediya box office collection day 8 varun dhawan kriti sanon Bhediya Box Office: Varun Dhawan की 'भेड़िया' की कमाई में गिरावट जारी, 8वें दिन सिर्फ इतना किया कलेक्शन

‘भेड़िया’ की कमाई में गिरावट जारी

Bhediya Box Office Collection Day 8: वरुण धवन स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भेड़िया’ रिलीज हो चुकी हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धाक जमाए बैठी अजय देवगन की ‘दृश्यम 2’ आगे टिक नहीं पाई है और इसी वजह से फिल्म का कलेक्शन भी उम्मीद के मुताबिक नहीं हो पा रहा है. 25 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म ने पहले वीकेंड पर ठीक ठाक कलेक्शन किया था लेकिन मंडे यानी चौथे दिन से फिल्म कमाई के मामले में पिछड़ती जा रही है. चलिए जानते हैं ‘भेड़िया’ का आठवें दिन का कलेक्शन कितना रहा है.

भेड़िया‘ ने आठवें दिन कितना किया कलेक्शन?
‘भेड़िया’ को उम्मीद के मुताबिक, बॉक्स ऑफिस पर रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है और फिल्म के कलेक्शन में गिरावट लगातार जारी है. बता दें कि ‘भेड़िया’ ने ओपनिंग डे पर 7.47 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था तो वहीं रिलीज के दूसरे दिन फिल्म ने 9.57 करोड़ रुपये कमाए. तीसरे दिन रविवार को ‘भेड़िया’ ने 11.5 करोड़ की कमाई की. फिल्म के चौथे दिन की कमाई 3.85 करोड़ रही जबकि पांचवें दिन ‘भेड़िया’ ने 3.45 करोड़ कमाए. छठे दिन यानी बुधवार को ‘भेड़िया’ ने 3.20 करोड़ का बिजनेस किया. वहीं सातवें दिन फिल्म ने 3  करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. अब आठवें दिन की कमाई का आंकड़ा भी सामने आ गया है. बता दें कि ‘भेड़िया’ ने शुक्रवार यानी रिलीज के आठवें दिन महज 2 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसी क साथ  अब फिल्म की कुल कमाई 44.05  करोड़ रुपये हो गई है.

भेड़िया‘ 8 दिन में 50 करोड़ भी नहीं जुटा पाई
बता दें कि ‘भेड़िया’ 60 करोड़ रुपये के बजट में बनाई गई है. अब तक की कमाई का ग्राफ देखा जाए तो फिल्म आठ दिन में 50 करोड़ भी नहीं कमा पाई है. ऐसे में अब सेकेंड वीकेंड पर सभी की निगाहें टिकी हुई है. उम्मीद की जा रही है कि शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में तेजी आएगी और ये अपने बजट को वसूल कर लेगी. फिल्म में वरुण धवन के अलावा कृति सेनन, दीपक डोबरियाल और अभिषेक बनर्जी ने अहम रोल प्ले किया है.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles