Rubina Dilaik Car: . गाड़ियों के प्रति रुबीना दिलैक का कुछ अलग ही लगाव नज़र आता है. आज हम आपको इस रिपोर्ट में रुबीना दिलैक का लग्जरियस कार कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं.
रुबीना दिलैक का कार कलेक्शन
Rubina Dilaik expensive car collection: टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक अपने ठेठ अंदाज और लग्जरी लाइफ़स्टाइल के चलते सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. दिन पर दिन सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ती रुबीना दिलैक आज अपने हर एक सपने को पूरा रखने की हिम्मत रखती हैं. टॉप टीवी शोज में नजर आ रही रुबीना दिलैक को ट्रैवलिंग का कितना शौक है यह तो आप सब अच्छे से जानते हैं. रुबीना दिलैक अक्सर अपने पति के साथ गाड़ी में बैठ पहाड़ी वादियों की सैर करने निकल पड़ती हैं. गाड़ियों के प्रति रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) का कुछ अलग ही लगाव नज़र आता है. आज हम आपको इस रिपोर्ट में रुबीना दिलैक का लग्जीरियस कार कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं.
टीवी की टॉप मोस्ट लवेबल एक्ट्रेसेस में रुबीना दिलैक का नाम गिना जाता है. सोशल मीडिया पर भी रुबीना दिलैक की फैन फॉलोइंग किसी से छिपी नहीं है. लॉकडाउन के दौरान रुबीना दिलैक ने खूब रोड ट्रिप प्लान की हैं. जिनकी तस्वीरें आपने उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर देखी होंगी. रुबीना दिलैक अपने सफर को कंफर्टेबल बनाने के लिए कई महंगी गाड़ियां खरीद चुकी हैं. रुबीना दिलैक के पास मर्सिडीज से वोक्सवैगन जेट्टा (18 लाख) जैसी महंगी गाड़ियां हैं.
मर्सिडीज़ और वॉक्सवैगन के अलावा रुबीना दिलैक के काफिले में उज़ू डी-मैक्स (₹24 लाख), टाटा नेक्सन (₹12 लाख), ऑडी ए4 (₹48 लाख), सुजुकी स्विफ्ट (₹7.14 लाख) जैसी गाड़ियां भी शामिल हैं. एक्ट्रेस अपनी लग्जरी भरी जिंदगी को मेंटेन करने के लिए खूब मशक्कत करती हैं. एक्ट्रेस अच्छे से जानती हैं कि उनके हर एक सपने को उन्हें कैसे पूरा करना है. रुबीना दिलैक सोशल मीडिया पर अपनी लैविश लाइफस्टाइल की झलक दिखाते हुए फैंस का दिल जीत लेती हैं. शिमला से मुंबई की चकाचौंध गलियों तक का ये सफर रुबीना के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहा. कड़ी मशक्कत करते हुए, अपने सफर में अच्छे किरदार चुनते हुए उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है.