
बॉलीवुड एक्ट्रसे भूमि पेडनेकर ने बीते दिन अपनी बहन समीक्षा पेडनेकर का बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस दौरान भूमि और उनकी बहन काफी गॉर्जियस लग रही थीं. समीक्षा के बर्थडे बैश में कई सेलेब्स किड्स नजर आए.
पेडनेकर सिस्टर्स अक्सर कई इवेंट में एक साथ स्पॉट होती हैं. भूमि और उनकी बहन समीक्षा बेहद खूबसूरत हैं. वहीं बीते दिन समीक्षा की बर्थडे पार्टी में भी दोनों सिस्टर्स काफी गॉर्जियस लग रही थीं.
भूमि अपनी बहन की बर्थडे पार्टी में लाइट ब्राउन कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनकर आई थीं और काफी स्टाइलिश लग रही थीं.
भूमि ने अपने बालों को ओपन रखा था और गले में एक नेकलेस भी पहना था. शाइनी मेकअप और एक हाथ में कुछ बैंगल्स और रिंग्स के साथ भूमि ने अपना लुक कंपलीट किया था.
वहीं बर्थडे गर्ल समीक्षा ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी थीं. इस दौरान एक्ट्रेस की बहन ने ब्लैक ब्रालेट के साथ लॉन्ग स्कर्ट पहनी थी. वे काफी खूबसूरत लग रही थीं और उनसे निगाहें हटाना मुश्किल हो रहा था.
इस दौरान पेडनेकर सिस्टर्स ने कैमरे के लिए जमकर पोज भी दिए.
भूमि की बहन समीक्षा की बर्थडे पार्टी में शाहरुख खान के लाडले बेटे आर्यन खान भी पहुंचे थे.
समीक्षा पेडनकेर की बर्थडे पार्टी में आर्यन खान ऑल ब्लैक लुक में डैपर लग रहे थे.
भूमि की बहन समीक्षा को बर्थडे विश करने के लिए काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन भी पहुंची थीं.
न्यासा इस दौरान ऑरेंड टॉप और ब्लू डैनिम में काफी अट्रैक्टिव लग रही थीं.
भूमि की बहन समीक्षा को बर्थडे विश करने के लिए कई और गेस्ट भी पहुंचे थे.

