26.3 C
Jalandhar
Saturday, November 8, 2025
spot_img

Pathaan Vs Shehzada : वीकेंड पर ‘पठान’ के आगे फुस्स साबित हुई ‘शहजादा’, शाहरुख की फिल्म ने 26वें दिन भी किया शानदार कलेक्शन

Pathaan Vs Shehzada: ‘पठान’ को रिलीज हुए 26 दिन हो चुके है लेकिन फिल्म की दीवानगी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. यहां तक कि ‘पठान’ के आगे कार्तिक की ‘शहजादा’ भी टिक नहीं पाई है.

Pathaan Vs Shehzada On Sunday Shah Rukh Khan PathaAn gave a tough fight to Shehzada' did a great collection on the 26th day as well Pathaan Vs Shehzada : वीकेंड पर ‘पठान’ के आगे फुस्स साबित हुई ‘शहजादा’, शाहरुख की फिल्म ने 26वें दिन भी किया शानदार कलेक्शन

पठान के तूफान के आगे नहीं टिक पाई शहजादा ( Image Source : Instagram )

Pathaan Vs Shehzada Box Office Collection: शाहरुख खान ने चार साल के लंबे ब्रेक के बाद ‘पठान’ से सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक किया था. तमाम विवादों के बाद 25 जनवरी को रिलीज हुई ‘पठान’ को पहले दिन से ही दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है . फिल्म को रिलीज हुए अब 26 दिन हो चुके हैं लेकिन ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है. यहां तक कि लेटेस्ट रिलीज कार्तिक आर्यन की ‘शहजादा’ और ‘एंट मैन एंड द वास्प: क्वांटममैनिया’ भी किंग खान की फिल्म की सुनामी के आगे टिक नहीं पाई हैं. ‘शहजादा’ के मुकाबले  ‘पठान’ ने चौथे रविवार को भी शानदार कलेक्शन किया और सारे रिकॉर्ड्स तोड़कर आगे निकल गई है.

पठान ने चौथे रविवार कितना कलेक्शन किया?
‘पठान’ को रिलीज हुए एक महीना हो चुका है लेकिन फिल्म का क्रेज अभी दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म के 26वें दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं. बता दें कि ‘पठान’ ने चौथे रविवार यानी रिलीज के 26वें दिन 4.28 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है जोकि काफी शानदार कलेक्शन हैं. इसी के साथ अब ‘पठान’ की कुल कमाई 515.70 करोड़ रुपये हो गई है. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी यशराज बैनर की स्पाई यूनिवर्स की फिल्म ‘पठान’ ने अपनी शानदार कमाई से एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली 2 को भी पीछे छोड़ दिया है और एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है.

शहजादा ने रविवार को कितना कलेक्शन किया?
वहीं भूल भुलैया 2 एक्टर कार्तक आर्यन की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘शहजादा’ को उम्मीद के मुताबिक दर्शकों का रिस्पॉन्स नहीं मिला है. इस बार कार्तिक की फिल्म पर ऑडियंस ना तो सीटी मार रही है ना ही उनकी हिरोगिरी दर्शक पसंद कर रहे हैं नतीजतन फिल्म की कमाई का ग्राफ नहीं बढ़ रहा है. वहीं मेकर्स को उम्मीद थी की वीकेंड पर ‘शहजादा’ कमाल दिखाएगी लेकिन ना तो शनिवार और ना ही रविवार को फिल्म की कमाई में कोई खास इजाफा हुआ है. रोहित धवन के निर्देशन में बनी कार्तिक-कृति की फिल्म ‘शहजादा’ रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को मजह 7.30 करोड़ का बिजनेस कर पाई है. जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन अब 19.95 करोड़ रुपये हो गया है.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles