
आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने वाले सट्टा किंग के गुर्गों को सीआईए 1 की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सागर कक्कड़, राहुल घई और दीपक जैन के रूप में हुई है। उनके कब्जे से दो लैपटाॅप, 6 मोबाइल और साढ़े 12 हजार की नगदी बरामद हुई।
पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर अगली पड़ताल शुरू कर दी है। सूत्रों की मानें तो उक्त आरोपियों के पीछे मास्टरमाइंड होटल कारोबारी है। फिलहाल इन्वेस्टिगेशन जारी है, जिसके बाद अगली कार्रवाई की जा सकती है।
जांच अधिकारी बलविंदर सिंह ने बताया कि आरोपियों ने फुल्लांवाल चौक के नजदीक कीज होटल के पीछे काफी महंगा फ्लैट रेंट पर लिया हुआ था। बताया जा रहा है कि इसका रेंट 20 हजार रुपए से ज्यादा है। इनमें से एक आरोपी हरियाणा का रहने वाला है, जोकि हरियाणा से सिर्फ आईपीएल पर सट्टा लगाने के लिए लुधियाना आया हुआ था।
पुलिस के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि आरोपी फ्लैट में सट्टे का नेटवर्क चला रहे हैं। सूचना के आधार पर उन्होंने रेड कर दी। तभी आरोपियों को मौके पर काबू कर लिया। पड़ताल के दौरान पता चला कि आरोपी लंबे समय से सट्टे का नेटवर्क चला रहे हैं।
उन्होंने दो लाइनें फोन पर ली हुई थीं, जिससे दुबई, दिल्ली और चंडीगढ़ में बैठे बुकियों के साथ वो मैचों के बारे में सट्टा लगाते थे। इसके अलावा एक आरोपी दो लैपटॉप पर ऑनलाइन सट्टे का कारोबार चलाता था। जोकि इसी तरह से रोज लाखों का सट्टा आईपीएल पर लगवाते थे।
सट्टे का किंगपिन : होटल कारोबारी के लिए काम करते हैं गुर्गे
विभागीय सूत्र बताते हैं कि उक्त तीनों आरोपी तो सिर्फ गुर्गे हैं। वो तीनों एक होटल कारोबारी के लिए काम करते हैं, जोकि सट्टे का बड़ा किंगपिन है। उसके शहर में तीन बड़े होटल हैं। बताया जा रहा है कि ये तीनों भी उसी के लिए काम करते हैं।
उस होटल कारोबारी ने ही आरोपियों को पहले ऑनलाइन आईडी तैयार करके दी थीं। जिसमें काफी समय पहले सागर एक्सचेंज नाम की आईडी भी मैच का सट्टा लगाने के लिए तैयार की गई थी। हालांकि बाद में इसका नाम बदल दिया गया।
पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। पुलिस इस मामले में आरोपियों के फोन और लैपटॉप को एनालिसिस पर लगाया है, ताकि पता चल सके कि आरोपी किन-किन लोगों से बात करते थे और उनके ग्राहक कौन-कौन से थे? इसके बाद सट्टे के कई बड़े नाम सामने आएंगे।
घरों में बंद किया सट्टा
सट्टा लगाने वालों पर पुलिस ने सख्ती शुरू की तो आरोपियों ने घरों में कारोबार चलाना बंद कर दिया। अब वो महंगे होटलों में कमरे लेकर या फिर फ्लैट्स किराये पर लेकर कारोबार चला रहे हैं। दुबई से सट्टा कारोबार आपरेट करने वाले लुधियाना में आने के बाद अपने घरों की बजाए दूसरे शहरों और हिल स्टेशन्स पर जाकर सट्टे का कारोबार चला रहे हैं।
पिछले दिनों पकड़े गए सट्टा लगाने वाले चार गिरोह को पुलिस ने पकड़ा था। जिसने लुधियाना सुपर मास्टर का नाम आया था, लेकिन उस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करने से पहले ही आरोपियों को जेल भेज दिया। जिसकी वजह से किंगपिन तक पुलिस पहुंच ही नहीं पाई।

