33.3 C
Jalandhar
Sunday, July 13, 2025
spot_img

‘BJP की सरकार मतलब बलात्कार’, क्या है जेपी नड्डा के इस वायरल मैसेज का सच, कांग्रेस ने ले लिए मजे

Facr Check JP Nadda Video: कांग्रेस की तरफ से लगातार जेपी नड्डा के बलात्कार वाले क्लिप को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.

viral sach on video of jp nadda rape statement edited video shared on social media 'BJP की सरकार मतलब बलात्कार', क्या है जेपी नड्डा के इस वायरल मैसेज का सच, कांग्रेस ने ले लिए मजे

जेपी नड्डा के वायरल वीडियो का सच (Image Source: Twitter/@BJP4UP)

Social Media Viral Video Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस ने चुटकी लेना शुरू कर दिया. दरअसल, यह वीडियो बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का है. इसमें वह बलात्कार को लेकर बयान जारी करते हुए सुनाई दे रहे हैं. वीडियो में नड्डा मंच पर भाषण देते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि नड्डा ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार मतलब बलात्कार कहा. चलिए जानते हैं कि आखिर क्या है इसका वायरल सच.

अब कांग्रेस इस वीडियो को शेयर कर जेपी नड्डा को बुरी तरह घेर रही है और खूब खिल्लियां उड़ा रही है. कांग्रेस नेता ललन कुमार ने वीडियो ट्वीट कर लिखा कि आज जेपी नड्डा ने सच बोल ही दिया. उन्होंने आगे लिखा सुनिए, “BJP की सरकार मतलब बलात्कार” ड्रोन और दूरबीन वाले जरूर सुने. इतना ही नहीं, कांग्रेस नेता अल्का लांबा ने भी ललन कुमार के इस वीडियो को फिर से ट्वीट करते हुए लिखा, ”राम राम हे राम. भाजपाइयों से बेटियां बचाओ.’

क्या है इस वीडियो का सच?

जब वीडियो की पड़ताल की गई तो सामने आया की वीडियो में कोई सच्चाई नहीं है. इस वीडियो को एडिट किया गया है. बीजेपी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर इस भाषण का पूरा वीडियो देखा जा सकता है. हाल ही में जेपी नड्डा अगरतला, त्रिपुरा में एक सभा को संबोधित कर रहे थे. इस वीडियो में जेपी नड्डा ने सीपीएम की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था, ”CPM की सरकार मतलब बलात्कर.” उनके इसी बयान को एडिट कर बीजेपी की सरकार मतलब बलात्कार कर दिया गया.

बीजेपी ने इसे लेकर एक वीडियो भी शेयर किया है. इसमें बीजेपी ने लिखा है कि जिस पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी की स्थिति ट्रोलर जैसी हो उस पार्टी से क्या ही उम्मीद करेंगे. जनता आपके झूठ का बार-बार जवाब दे रही है लेकिन आप नहीं सुधरेंगे. बहुत ही घटिया दर्जे की एडिटिंग की है. पूरा वीडियो देखिए समझ आ जाएगा.

 

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles