
पंजाब के अमृतसर में जलती हुई पराली ने एक बुजुर्ग की जान ले ली। धुएं के बीच बुजुर्ग ने मोटरसाइकिल पर अपना नियंत्रण खोया और जलते हुए खेत में जा गिरा। जलती पराली में बुजुर्ग जिंदा जल गया। मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने खेत मालिक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

संभलने का नहीं मिला मौका
घटना अमृतसर के लोपोके की है। मृतक की पहचान कोहाला गांव के सुखदेव सिंह के रूप में की है। जानकारी के अनुसार घटना बुधवार दोपहर को घटी। मृतक सुखदेव सिंह मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे। जब वह लोपोके में सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल के करीब पहुंचे तो जलती हुई पराली से निकलने वाले धुएं के कारण मोटरसाइकिल से नियंत्रण खो बैठे।
उनका मोटरसाइकिल पहले सड़क से उतरा और फिर जलते हुए खेत में जा गिरा। इससे पहले वह खुद को संभाल पाते, आग ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
थाना लोपोके के एसएचओ मुख्तियार सिंह ने कहा कि शव को खेत से रिकवर करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आज शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। पुलिस टीम खेत के मालिक की पहचान कर रही है। खेत के मालिक पर गैर-इरादतन हत्या IPC की धारा 304-ए, 427, 188 के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।

