
भीषण गर्मी के महीने मई की शुरुआत बारिश से हुई है। हिमाचल में 4 दिनों से हो रही बारिश के कारण पारे में 9.8 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है। 6 जिलों में ओलावृष्टि हुई है। वहीं पंजाब के कई जिलों में बारिश हुई है। पंजाब में ज्यादा बारिश हुई तो मंडियों में खुले में रखा गेहूं खराब हो सकता है। पंजाब में 8° तक पारा गिरा है।
वहीं हरियाणा में पिछले 24 घंटे में औसतन 1.5 मिलीमीटर बारिश हुई है। पानीपत में सर्वाधिक 8.2, रेवाड़ी में 7.8 मिमी. पानी बरसा। इससे दिन का तापमान औसतन 3.5 डिग्री सेल्सियस गिर गया है। सोमवार को प्रदेश का औसतन तापमान सामान्य से 12.9 डिग्री कम रहा। मौसम विभाग के अनुसार, 5 मई तक प्रदेश में बादल छाने के साथ बारिश-बूंदाबांदी होती रहेगी। 2-3 मई को तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं। पश्चिमी विक्षोभ से ऐसी स्थितियां ज्यादातर मार्च-अप्रैल में बनती हैं। मई के पहले सप्ताह में लू चलती है, लेकिन इस बार मानसून जैसा नजारा रहने के आसार हैं।
हिमपात-बारिश जारी, चारधाम यात्रा रोकी गई
देहरादून | उत्तराखंड में बद्रीनाथ और केदारनाथ में सोमवार को रुक-रुक बर्फबारी और बारिश हो रही है। प्रशासन ने तीर्थयात्रियों से सावधानी बरतने के बाद ही यात्रा पर जाने की अपील की है। रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने केदारनाथ आने वाले तीर्थयात्रियों से कहा है कि वे जहां हैं, वहीं रुके रहें। राज्य में अगले चार दिन तक खराब मौसम को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन चार दिनों में ओलावृष्टि और 70 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और 3500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की संभावना जताई है।
देश के 59% जिलाें में बहुत अधिक बारिश
माैसम विभाग के अनुसार, मार्च से अप्रैल तक 59% जिलाें में सामान्य से बहुत अधिक बारिश हुई। 8% में अधिक, 13% में सामान्य बारिश हुई है। यानी 82% भाग में सामान्य या अधिक बारिश हुई है। 18% में कम या बहुत कम बारिश हुई है।
हिमाचल में अप्रैल में हुई थी 63 फीसदी ज्यादा बारिश
हिमाचल में मौसम का अलर्ट पांच मई तक बढ़ गया है अप्रैल महीने में प्रदेश में 104 मिमी बारिश हुई है जो, सामान्य से 63% ज्यादा है। इससे पहले 2021 में अप्रैल में 111.8 मिमी बारिश हुई थी। मौसम विभाग के अनुसार अप्रैल महीने में कोकसर में सबसे ज्यादा 38 सेमी हिमपात और कुल्लू के कोठी में सबसे ज्यादा 72 मिमी बारिश हुई है।
1 मार्च से 1 मई तक राज्य/केंद्र शाासित प्रदेश वार बारिश


