25.3 C
Jalandhar
Tuesday, July 8, 2025
spot_img

शव के 8 टुकड़े किए, सिर कलम कर पाकिस्तान भेजा वीडियो, गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी ने कबूला जुर्म

Delhi Terror Plan: दिल्ली में पुलिस ने दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था जिसके बाद अब चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.

Delhi 8 pieces of 21 year old youth beheaded video sent to Pakistan arrested suspected terrorists confessed शव के 8 टुकड़े किए, सिर कलम कर पाकिस्तान भेजा वीडियो, गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी ने कबूला जुर्म

दिल्ली पुलिस (Image Source: ANI)

Delhi Terror Plan: गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने रविवार (15 जनवरी) कथित तौर पर दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया था. वहीं, अब चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, आईएसआईएस (ISIS) से प्रेरित होकर इन दोनों आतंकियों ने पिछले महीने दिल्ली में 21 साल के एक युवक का सिर काट दिया था. आतंकियों ने कत्ल का 37 सेकंड का वीडियो बनाकर पाकिस्तान स्थित अपने आका लश्कर के आतंकी सोहेल को भेजा था.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 21 साल के युवक के शरीर के कई हिस्सों को पुलिस ने बरामद किए हैं. इन हिस्सों में उसका हाथ भी शामिल है जिस पर ट्रशूल का टैटू बना है. हालांकि अभी तक पीड़ित की पहचान नहीं हो सकी है. सूत्रों का कहना है कि पीड़ित ड्रग एडिक्ट था जिस कारण आतंकियों से उसकी दोस्ती हुई थी.

पहले गला घोंटा… फिर काटा सिर

सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार नौशाद को उसके आका सोहेल ने हिंदुओं की हत्या करने का काम सौंपा था. ये सोहेल पाकिस्तान स्थित आतंकी समूह हरकत-उल अंसार का संचालक है. सूत्रों ने कहा कि गिरफ्तार किए गए दोनों शख्स ने कबूल किया है कि वो 14-15 दिसंबर को दिल्ली के भलस्वा डेयरी में उसको नौशाद के घर ले कर गए जहां गला घोंट दिया और उसके शरीर से सिर काटकर आठ टुकड़े किए.

जेल में हुई थी सोहेल से मुलाकात

पुलिस अब आतंकियों से ये पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि क्या इन्होंने किसी और को भी अपना शिकार बनाया था. पुलिस सूत्रों ने बताया कि, गिरफ्तार नौशाद हत्या और जबरन वसूली के मामलों में जेल में बंद था जब वो उसकी मुलाकात सोहेल से हुई थी.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles