31.9 C
Jalandhar
Sunday, July 27, 2025
spot_img

Divya Agarwal Engagement: दिव्या अग्रवाल की सगाई के बाद टूटा वरुण सूद का दिल? एक्टर के इस ट्वीट पर मचा हंगामा

Varun Sood: एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल ने बिजनेस मैन अपूर्व पडगांवकर के साथ सगाई का एलान हाल ही में किया है. इस बीच दिव्या के एक्स बॉयफ्रेंड वरुण सूद का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Varun Sood tweet viral amid in Divya Agarwal Engagement with Apurva Padgaonkar Divya Agarwal Engagement: दिव्या अग्रवाल की सगाई के बाद टूटा वरुण सूद का दिल? एक्टर के इस ट्वीट पर मचा हंगामा

दिव्या की सगाई के बाद सामने आया वरुण का रिएक्शन

Varun Sood Divya Agarwal Engagement: छोटे पर्दे के मशहूर शो बिग बॉस ओटीटी 1 (Bigg Boss OTT 1) की विनर दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. हाल ही में दिव्या ने मशहूर बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर (Apurva Padgaonkar) के साथ अपनी सगाई का एलान किया है. इसके बाद हर कोई दिव्या के एक्स बॉयफ्रेंड वरुण सूद के बारे में बात कर रहा है. इस बीच दिव्या की सगाई के मौके पर वरुण सूद (Varun Sood) का लेटेस्ट ट्वीट चर्चा का विषय बन गया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि वरुण के इस ट्वीट में आखिर ऐसा क्या था, जिस पर इतना हंगामा मचा है.

दिव्या की सगाई के बाद सामने आया वरुण का रिएक्शन

एमटीवी वीजे और एक्टर वरुण सूद और दिव्या अग्रवाल लंबे वक्त तक एक साथ रिलेशनशिप में रहे थे, लेकिन इस साल की शुरुआत में वरुण और दिव्या के रास्ते अलग हो गए. ऐसे में अब दिव्या ने अपनी लाइफ की नई पारी की शुरुआत करते हुए अपूर्व का हाथ थाम लिया है और उनके साथ सगाई रचा ली है. इस बीच दिव्या की सगाई के बाद 6 दिसंबर की रात में वरुण सूद ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है.

दरअसल वरुण सूद ने इस ट्वीट में कुछ लिखा नहीं है कि सिर्फ एक इमोजी रखी है, जो आंखे नीचे किए हुए हल्की मुस्कुराहट के साथ नजर आ रही है. ऐसे में इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि इशारों ही इशारों में वरुण ने दिव्या की सगाई पर अपना रिएक्शन दे दिया है.

4 साल साथ रहे वरुण सूद और दिव्या अग्रवाल

बिग बॉस 11 (Bigg Boss 11) फेम प्रियांक शर्मा के साथ ब्रेकअप के बाद दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ने वरुण सूद का हाथ थामा. लगभग 4 साल तक ये दोनों कपल एक दूसरे को डेट करते रहे. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी दिव्या और वरुण अक्सर अपने प्यार के लम्हों और किस्सों को शेयर करते रहते थे. लेकिन साल 2022 की शुरुआत में वरुण सूद (Varun Sood) और दिव्या अग्रवाल के रिश्ते के बीच में दरार आ गई और इन दोनों का ब्रेकअप हो गया.

 

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles