
जालंधर शहर में नशे के आदी युवकों के दो कारनामें सामने आए हैं। यह दोनों ही मामले बस्ती क्षेत्र में सामने आए हैं। भार्गव कैंप में एक नशेड़ी ने महिला पर तेजधार हथियार से महिला पर हमला कर दिया। इसमें महिला बाल-बाल बची। वहीं पर दूसरी तरफ बूटा मंडी में रविदास मंदिर की गोलक से नशे की आपूर्ति के लिए पैसे चुराता एक नशेड़ी लोगों ने पकड़ा।
पहले भी चुराए थे गोलक से पैसे
बूटा मंडी में धार्मिक स्थल से पकड़े गए युवक ने अपना नाम पुनीत बताया और कहा कि वह कैंट का रहने वाला है। युवक ने सबके सामने कहा कि वह चिट्टा पीता है और नशे की आपूर्ति के लिए चोरियां करता है। नशे के आदी पुनीत ने कहा कि वह जिस धार्मिक स्थल पर गोलक से पैसे चुराता हुआ पकड़ा गया, वहां से तीन बार पहले भी पैसे निकाल चुका है।
स्कूटर डिग्गी से निकले नशे के टीके
उसने यह भी माना कि वह अर्बन एस्टेट में चोरियां कर चुका है। वहां पर भी उसने एक धार्मिक स्थल से चोरी की है। युवक ने कहा कि वह धार्मिक स्थलों से ही चोरियां करता है। मंदिर कमेटी ने चोरी के आरोपी के स्कूटर की डिग्गी खोल कर देखी तो उसमें सो नशे के टीके और सिरिंज बरामद हुए। युवक एक पतली से लकड़ी के आगे गोंद लगाकर गोलक से पैसे निकलता था।

भार्गव कैंप में महिला महिला ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई
भार्गव कैंप में एक नशेड़ी ने महिला पर हमला बोल दिया। दुकान के बाहर खड़े दोपहिया वाहनों को तोड़ डाला। महिला ने बताया कि वह मोहल्ले में ही दुकान चलाती है। उसी के मोहल्ले के एक युवक ने दातर से हमला कर दिया। मोहल्ले के लोगों ने भी कहा कि जिस युवक ने उस पर हमला किया वह नशे का आदी है और अकसर लड़ाई झगड़े करता रहता है।
महिला ने आरोप लगाया कि युवक उनकी दुकान पर आता था और सामान चोरी कर ले जाता था। कुछ दिन पहले उसने युवक को कहा था कि वह उनकी दुकान पर ना आया करे। अकसर जब वह आता है तो दुकान से कुछ न कुछ सामान चोरी हो जाता है। इसी बात की खुन्नस उसने रखी थी। रात को वह दातर लेकर आया और उस पर हमला बोल दिया। उसने दुकान में छुपकर जान बचाई।

