Dubai Gold Rate Today: दुबई में सोना खरीदने के लिए अगर आप गोल्ड रेट जानने की इच्छा रखते हैं तो यहां आपकी तलाश पूरी हो सकती है. जानें दुबई में भारत के मुकाबले सोना कितना सस्ता मिल रहा है.

सोने के दाम (Photo- एबीपी लाइव)
Dubai Gold Rate Today: देश में सोने को लेकर गजब की दिलचस्पी है. लोग अक्सर ये जानना चाहते हैं कि आज सोने और चांदी की खरीदारी के लिए कितना खर्च करना पड़ेगा. काफी लंबे समय से दुबई से सोना खरीदना बेहतरीन विकल्प है क्योंकि वहां सोना सस्ता है. आज हम आपको भारत के साथ दुबई के सोने के रेट भी बताएंगे और अगर आप वहां से सोना खरीद सकते हैं तो अपना खर्च बचा सकते हैं.
Gold Price in Dubai: दुबई में 24 कैरेट वाला सोना 217.25 दिरहम (UAE की करेंसी) पर मिल रहा है और इसकी भारतीय रुपये में कीमत 4892.13 रुपये प्रति ग्राम पर है. वहीं 10 ग्राम सोना दुबई में 2172.50 दिरहम में मिल रहा है. भारतीय करेंसी में लेने पर आपको इसी सोने के लिए 48295.19 रुपये प्रति 10 ग्राम के लिए देने होंगे. इस लिहाज से ये सोना भारतीय करेंसी में लेने की बजाए सस्ता पड़ेगा.
22 कैरेट वाले सोने की दुबई में कीमत
दुबई में 22 कैरेट वाला सोना 201 दिरहम प्रति 1 ग्राम यानी भारतीय रुपये में 4526.57 रुपये प्रति 1 ग्राम के दाम पर मिल रहा है. वहीं 22 कैरेट वाला 10 ग्राम सोना 2010 दिरहम यानी 45265.66 रुपये में खरीद पाएंगे.
भारत में आज सोने के दाम बढ़े
भारत में आज सोना खरीदना महंगा हो गया है क्योंकि इसके पिछले ट्रेडिंग सेशन से इसमें 130 रुपये की तेजी आई है. भारत में एमसीएक्स पर सोना 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 54430 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर मिल रहा है. इस लिहाज से देखा जाए तो आपको दुबई में सोना सस्ता मिल रहा है क्योंकि वहां के और देश के सोने के दाम में बड़ा अंतर है.