
केंद्र सरकार ने कम चमक और टूटे दाने वाले गेहूं की खरीद की अनुमति दी है। अब 18% तक सिकुड़े और टूटे गेहूं की खरीद की जा सकेगी। इसके लिए कुल 7 कैटेगिरी बनाई गई हैं। 6% तक सिकुड़े-टूटे गेहूं पर किसान की कोई राशि नहीं कटेगी।
इसके बाद 18% तक सिकुड़े-टूटे गेहूं पर 5.31 रुपए से लेकर 31.87 रुपए प्रति क्विंटल तक कटौती होगी। वहीं, 80% तक लस्टर लॉस वाले गेहूं की खरीद को भी मंजूरी दी गई है। पंजाब के किसान संगठनों ने नाराजगी जताई। देर शाम पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा, सरकार ने भी केंद्र को गेहूं पर कोई कट न लगाने की मांग की थी।
घोषणा से सरकार भी हैरान है। वह मामले को केंद्र के समक्ष उठाएंगे।वहीं हरियाणा सरकार के प्रवक्ता ने भी बयान जारी किया कि केंद्र से वैल्यू कट वापस लेने का अनुरोध किया जा रहा है। जब तक केंद्र का कोई फैसला नहीं आता, तब तक राज्य सरकार वैल्यू कट की रकम खुद ही वहन करेगी।
केंद्र के नियम
सिकुड़े व टूटे गेहूं की खरीद के लिए ये छूट

10% लस्टर लॉस तक मिलेगी छूट
जिस गेहूं में लस्टर लॉस 10% तक है। यानी चमक 10% तक कम है, उसमें वैल्यू कट नहीं लगेगा। 10 से 80% तक लस्टर लॉस वाले गेहूं पर 5.31 रु. प्रति क्विंटल कटौती होगी। बारिश-ओलावृष्टि के कारण गेहूं के दाने की चमक कम हो गई है। दाना सिकुड़ गया है। नमी के कारण दाना टूट भी रहा।
मंडियों से प्राइवेट (आढ़तियों) ने खरीदी 7 लाख टन गेहूं
पंजाब में अनाज मंडियों गेहूं की आमद भी तेज हो गई है। राज्य में अब तक 752 अनाज मंडियों में 1.61 लाख मीट्रिक टन गेंहूं पहुंचा है। इसमें से 0.68 लाख मीट्रिक टन गेंहूं की खरीद हो गई है। सरकारी एजेंसियों ने अब तक 0.61 लाख मीट्रिक टन गेंहूं खरीदा है। जबकि प्राइवेट ने 0.07 लाख मीट्रिक टन गेंहूं की खरीद की है। आमद व खरीद में सबसे आगे पटियाला जिला चल रहा है। जहां पर 77 हजार मीट्रिक टन गेहूं की आमद पहुंची है।
12 तक आदेश वापस लें, वरना 13 को रोड जाम : पन्नू
किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के प्रधान सतनाम सिंह पन्नू, भाकियू (चढूनी) के प्रधान गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि गेहूं की फसल पर काट लगाना केंद्र सरकार का किसानों के खिलाफ तुगलकी फरमान है। गेहूं दाना काला हुआ या छोटा हुआ तो प्रति क्विंटल 31 रुपए किसान के काट लिए जाएंगे। चढूनी ने चेतावनी दी कि सरकार इस फरमान को 12 अप्रैल तक वापस ले। नही तो 13 अप्रैल को पंजाब व हरियाणा में रोड जाम करेंगे।
पंजाब में 1.61 लाख मीट्रिक टन गेहूं पहुंचा
2462 खरीद केंद्रों की कुल संख्या की गई है पंजाब मंडी बोर्ड की ओर से।
77 हजार टन मीट्रिक टन गेहूं की आमद सबसे ज्यादा पटियाला मंडी में दर्ज हुई है।