
अमेरिका में 8 घंटे में 5 लाख रुपए कमाने का झांसा देकर एक ठग ने सुखना एन्क्लेव के कुलबीर सिंह से 13 लाख रुपए ठग लिए। कुलबीर की शिकायत पर सेक्टर-3 थाने में कैंबवाला के हरीश के खिलाफ ठगी की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आरोपी ने झांसा दिया कि अमेरिका की फ्लाइट बैंकॉक से मिलेगी। बैंकॉक में करीब एक सप्ताह रुकने के बाद कुलबीर के पैसे खत्म हो गए। आखिरकार उसने घरवालों से बात की, जिन्होंने रिटर्न फ्लाइट करवाई।
शिकायत में कुलबीर ने बताया कि उसकी बुआ का बेटा कैंबवाला में रहता है, जहां उसकी शॉप भी है। शॉप पर हरीश आता था, जो लोगों को विदेश भेजने का काम करता है। हरीश ने कहा कि अमेरिका भेज देगा, वहां 8 घंटे काम करने के 5 लाख मिलते हैं। कुलबीर ने 13 लाख रुपए, पासपोर्ट हरीश को दे दिया और ठगी का शिकार हो गया।