
डीसी ने क्रिमिनल केसों का सामना कर रहे 99 लोगों के असलहा लाइसेंस कैंसिल करने के आदेश जारी किए हैं। इसके अलावा 17 ऐसे मामले हैं, जिनमें कोर्ट या पुलिस की तरफ से पर्चा रद्द हो गया है, इस पर एसएसपी को जांच रिपोर्ट भेजने को कहा गया है। जिन लोगों के लाइसेंस निरस्त हुए उनके खिलाफ एनडीपीसी एक्ट, हत्या के प्रयास, लूटपाट, चोरी व अन्य गंभीर मामलों में एफआईआर दर्ज है।
बता दें कि जिले में करीब 43,582 असलहा लाइसेंस धारक हैं, जिनमें 15,400 शहरी तो 28,182 देहाती एरिया के हैं। बढ़ते क्राइम को लेकर डीसी हरप्रीत सिंह सूदन ने एसएसपी देहाती से 6 माह पहले रिपोर्ट मंगवाई थी कि ऐसे कितने लोगों के पास असलहा लाइसेंस हैं जिनके खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज हैं। इसके बाद 116 की डिटेल तैयार कर रिपोर्ट भेजी गई। डीसी ने मामलों में सुनवाई कर लाइसेंस कैंसिल करने के आदेश देने के साथ ही एडीसी जनरल को रिपोर्ट तैयार कर भेजने के लिए कहा है।
एफआईआर के बावजूद आवेदन तो रिजैक्शन
डीसी ने चेताया है कि यदि किसी के खिलाफ संगीन मामलों में पर्चा दर्ज है तो वह तथ्यों को छिपाते हुए लाइसेंस हासिल करने के लिए आवेदन न करें। प्रशासन-पुलिस को गुमराह कर यदि लाइसेंस जारी करवाया तो खैर नहीं। सेवा केंद्र के पास ऑनलाइन आवेदन के लिए डॉक्यूमेंट पहुंचे तो सारी डिटेल एक बार जरूर चेक करें।
एडीसी जनरल ने कहा- लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू
“डीसी के निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराएंगे। लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। जल्द ही रिपोर्ट तैयार कर डीसी को भेज दी जाएगी। जिन 99 लोगों के असलहा लाइसेंस निरस्त किए गए हैं उनकी रिपोर्ट एसएसपी को भी डिटेल सहित भेजी जाएगी, ताकि इनसे लाइसेंसी बंदूकें जमा करवाई जा सके।”