
पंजाब में लगातार आतंकी घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंगस्टर अमृतपाल सिंह हेयर को फिलीपींस पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को उसे भारत डिपोर्ट कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी को NIA ने गिरफ्तार कर लिया है।
पकड़ा गया गैंगस्टर अमृतपाल सिंह आतंकी अर्श डल्ला का खास है। खालिस्तान समर्थक आतंकी अर्श डल्ला का सारा ऑपरेशन फिलीपींस में बैठकर गैंगस्टर मनप्रीत और अमृतपाल सिंह हेयर ही संभाल रहे थे।
मोगा जिला का रहने वाला अमृतपाल सिंह
अमृतपाल सिंह हेयर पंजाब के मोगा जिले का रहने वाला है। वह कई वर्षों से फिलीपींस में रह रहा था। उसने पंजाब में कई खूनी वारदात को अंजाम भी दिलवाया है। इंटरपोल, सेंट्रल एजेंसी और इंटरनेशनल एजेंसी की सहयोग से आरोपी को भारत लाना संभव हो पाया।
इसी वर्ष गृह मंत्रालय ने गैंगस्टर अर्श डाला को आतंकी घोषित किया है। अर्श के कहने पर ही वह रंगदारी के लिए कॉल करता था। बताया यह भी जा रहा कि गैंगस्टर के आतंकी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) साथ भी संबंध है।
इसके साथ आतंकी सुक्खा दुलेके के साथ भी संबंध है। बुधवार को एयरपोर्ट पर जैसे ही आरोपी को लाया गया तो NIA ने इसे गिरफ्तार कर लिया। मार्च महीने में इंटरपोल ने इसे इलो-इलो शहर से गिरफ्तार किया था।