31 C
Jalandhar
Wednesday, July 30, 2025
spot_img

GHKKPM: सई चलेगी बड़ी चाल, जाल में फंसकर विराट उगल देगा विनायक का पूरा सच

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Written Update: सई विराट से विनायक की सच्चाई जानने की जुगत में लगी हुई है और इस बार वो सफल हो जाएगी और विराट से सच उगलवा लेगी.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert virat will tell sai the truth of vinayak GHKKPM: सई चलेगी बड़ी चाल, जाल में फंसकर विराट उगल देगा विनायक का पूरा सच

विराट ने बताया सई को विनायक का सच (Pic Credit: Hotstar)

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert: टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में आपने अबतक देखा कि करिश्मा चव्हाण निवास छोड़कर जा चुकी है लेकिन फिर उसे पता चलता है कि वो प्रेग्नेंट है और फिर उसका गर्भपात भी हो जाता है. सई करिश्मा को अपने घर पर लेकर आती है और वहां वो मोहित को समझाती है कि वो अपनी शादी को बचा ले. दूसरी तरफ सई को शक हो चला है कि विराट उससे कुछ छिपा रहा है और सई हर हथकंडे अपनाकर विराट से बस सच उगलवाना चाहती है.

सई के जाल में फंस जाएगा विराट

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि वीनू बताएगा कि सई ने घर पर कोई पूजा रखी है. काकू कहेगी कि हमें भी अपने घर में पूजा रखवानी चाहिए थी लेकिन पाखी मना कर देगी और कहेगी कि वीनू ही इस घर का बच्चा है. लेकिन काकू कहेगी कि हमने वीनू को गोद लिया है और इस खानदान का वंश इस दुनिया में नहीं रहा. काकू कहेगी कि वीनू के पुण्यतिथि की पूजा कर लेनी चाहिए, शायद इस कारण घर की सुख-शांति वापस आ जाए. विराट गुस्सा होकर काकू को डांट देता है. विराट तय करेगा कि वो सई को वो जिंदा बेटे की पुण्यतिथि नहीं करने देगा और वो सई की पूजा में विघ्न डाल देगा. विराट बातों ही बातों में बता देगा कि विनायक जिंदा है. सई बताएगी कि वो अपने बेटे की पुण्यतिथि की नहीं बल्कि दीर्घायु की पूजा करवा रही थी.

विराट बताएगा विनायक की सच्चाई

सई विराट से कहेगी कि उसे पता है कि विनायक जिंदा है. वो बताएगी कि वो पहले अनाथ आश्रम में था लेकिन फिर उसे किसी ने गोद ले लिया और विराट को यह बात पता थी कि वीनू जिंदा है. सई उससे पूछेगी कि विराट ने उससे इतना बड़ा सच क्यों छिपाया. सई विराट से पूरा सच बताने की बात कहेगी. तभी जगताप की एंट्री होगी और वो बताएगा कि उसे विराट का सच पता चल गया है. जगताप विराट को कहेगा कि वो सई को विनायक का सच बता दे. विराट बता देगा कि विनायक ही सई का वीनू है. सई ये सुनकर खुशी के मारे फूली नहीं समाएगी. सई विराट से पूछेगी कि उसने उससे इतनी बड़ी बात क्यों छिपाई. वो कहेगा कि वो बस सही समय का इंतजार कर रहा था.

 

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles