27.3 C
Jalandhar
Tuesday, July 29, 2025
spot_img

Grammy Awards 2023 Winners: बियॉन्से से लेकर रिकी केज, जानिए ग्रैमी अवॉर्ड्स 2023 में किस-किस ने मारी बाजी?

Grammy Awards Winners: ग्रैमी अवॉर्ड्स 2023 के विजेताओं का एलान आज हो रहा है. इस बार के ग्रैमी अवॉर्ड्स में मशहूर पॉप सिंगर बियॉन्से नॉलेस सहित संगीत के दुनिया के कई महारथियों ने जीत दर्ज की है.

Grammy Awards 2023 Winners Check Grammy Award Winner Complete List Beyonce Harry Styles Taylor Swift Grammy Awards 2023 Winners: बियॉन्से से लेकर रिकी केज, जानिए ग्रैमी अवॉर्ड्स 2023 में किस-किस ने मारी बाजी?

ग्रैमी अवॉर्ड्स 2023 का इनका रहा जलवा ( Image Source : twitter )

Grammy Awards 2023 Winners List: दुनिया के सबसे बडे़ म्यूजिक अवॉर्ड्स में से एक ग्रैमी अवॉर्ड्स 2023 (Grammy Awards 2023) हमेशा की तरह इस बार भी चर्चा का विषय बना हुआ है. 65वें ग्रैमी अवॉर्ड्स के विजेताओं का एलान सोमवार यानी 6 फरवरी को किया गया है. इस मामले में मशहूर पॉप सिंगर बियॉन्से नॉलेस (Beyonce) ने इतिहास रचा है. साथ ही भारतीय मूल के फेम रिकी केज (Ricky Kej) ने भी फिर से ग्रैमी अवॉर्ड्स अपने नाम किया है. आइए जानते हैं कि साल 2023 के ग्रैमी अवॉर्ड्स में कौन-कौन विनर रहा है.

बियॉन्से ने रचा इतिहास

ग्रैमी अवॉर्ड्स 2023  में अगर किसी पॉप सिंगर का जलवा रहा तो वह बियॉन्से रहीं. बियॉन्से नॉलसे ने अपने करियर में 32वीं बार ग्रैमी अवॉर्ड्स को जीतकर इतिहात रच दिया है. इसके साथ ही 65वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में बियॉन्से नॉलेस को बेस्ट डांस/इलैक्ट्रोनिक म्यूजिक एल्बम कैटेगरी में रेनेसेन्स के लिए विनर चुना गया है. इसके अलावा बेस्ट डांस/इलैक्ट्रोनिक रिकॉर्डिंग में  भी ब्रेक माय सॉल के लिए इलैक्ट्रोनिक बियॉन्से नॉलेस को ग्रैमी का खिताब दिया गया. इसके अलावा इस बार के ग्रैमी में बियॉन्से ने बेस्ट आर एंड बी सॉन्ग कैटेगरी में भी बाजी मारी है.

रिकी केज भी जीता ग्रैमी अवॉर्ड्स

भारतीय मूल के फेमस संगीतकार रिकी केज के लिए ग्रैमी अवॉर्ड्स 2023 बेहद खास रहा है. रिकी केज ने इस बार के ग्रैमी अवॉर्ड्स में ब्रिटिश के फेमस रॉक बैंड द पुलिस के ड्रमर स्टीवर्ट कोपलैंड के शेयर कर ये खिताब जीता है. बता दें कि बेस्ट इमर्सिव ऑडियो एल्बम कैटेरगरी में रिकी रेज और कोपलैंड ने ग्रैमी अवॉर्ड्स को जीता है. मालूम हो कि रिकी केज ने अपने करियर में ये खिताब तीसरी बार जीता है.

बेस्ट रैग्गी एल्बम

ग्रैमी अवॉर्ड्स 2023  के लिए बेस्ट रैग्गी एल्बम कैटेगरी में द कॉलिंग- कबाका पैयरामिड ने अपने नाम ये खास अवॉर्ड्स जीता है.

बेस्ट अमेरिकन रूट्स सॉन्ग

65वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में बेस्ट अमेरिकन रूट्स सॉन्ग श्रेणी में जस्ट लाइक दैट के लिए बूनी रैट को विनर चुना गया है.

बेस्ट कंट्री सोलो परफॉर्मेंस 

ग्रैमी अवॉर्ड्स 2023  में लाइव फॉरेएवर के लिए वेली नेल्सन को बेस्ट कंट्री सोलो परफॉर्मेंस कैटेगरी में विजेता चुना गया.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles