26.2 C
Jalandhar
Sunday, November 16, 2025
spot_img

हेल्थ मिनिस्टर करेंगे उद्घाटन:चंडीगढ़ सेक्टर-29, पंचकूला सेक्टर-16 में सीजीएचएस की दाे नई डिस्पेंसरी खुली

सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (सीजीएचएस) के तहत एनराेल्ड कर्मचारियों की सुविधा के लिए सेक्टर-45 के अलावा दाे और डिस्पेंसरी खुल गई हैं। सीजीएचएस के एडिशनल डायरेक्टर अश्वनी कुमार ने बताया कि सेक्टर-29 में साईं मंदिर के साथ एक डिस्पेंसरी खाेली गई है।

दूसरी डिस्पेंसरी पंचकूला सेक्टर-16 में खाेली गई है। इन दाेनाें जगहाें पर फिलहाल एक-एक डाॅक्टर और फार्मासिस्ट तैनात किया गया है। दाेनाें डिस्पेंसरी में मरीजाें के लिए सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया करवा दी गई हैं। जून के पहले हफ्ते तक कैबिनेट हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर मिनिस्टर मनसुख मांडवीय इनका वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।

अभी सेक्टर-45 सिविल हाॅस्पिटल में सीजीएचएस की एक डिस्पेंसरी है, जिसमें दूर-दराज से भारी संख्या में मरीज आते हैं। यहां भीड़ हाेने की वजह से राेजाना मरीजाें काे समय पर डाॅक्टर और दवा न मिलने की दिक्कत रहती थी।

ऐसे में दाे नई डिस्पेंसरी खुलने से रिटायर्ड कर्मचारी अपनी सुविधा के अनुसार इन तीनाें में से किसी भी डिस्पेंसरी में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेकर दिखा सकेंगे। अश्वनी कुमार ने बताया उद्घाटन के बाद यहां पर दाे डाॅक्टर, दाे फार्मासिस्ट, 1 क्लर्क, 3 अटेंडेंट और सफाई कर्मचारी तैनात किए जाएंगे।

सेक्टर-45 में चूंकि ज्यादा रश रहता है। दूर-दराज से सेक्टर-43 आईएसबीटी आने वाले लाेगाें काे सेक्टर-45 की डिस्पेंसरी नजदीक पड़ती है। इसलिए वहां पर तीन डाॅक्टर तैनात किए जाएंगे। चंडीगढ़ की सेक्टर-45 की डिस्पेंसरी पर चंडीगढ़, पंचकूला, माेहाली और साथ लगते पंजाब, हरियाणा और हिमाचल के पांच जिलाें से 45 हजार कर्मचारी एनरोल्ड हैं, जो यहां से इलाज और दवा लेने आते हैं।

39 हेल्थ केयर ऑर्गेनाइजेशन एम्पैनल्ड

सीजीएचएस के तहत चंडीगढ़, पंचकूला और माेहाली के सभी बड़े हाॅस्पिटल सीजीएचएस से एम्पैनल्ड हैं। 75 साल से कम उम्र के पेंशनर्स डिस्पेंसरी से रेफर किसी भी हाॅस्पिटल से कंसल्टेशन अथवा ट्रीटमेंट ले सकते हैं। 75 साल से ऊपर के पेंशनर्स बिना रेफरल के हेल्थ केयर ऑर्गेनाइजेशन में जाकर अपना इलाज करा सकते हैं। इसके अलावा जिनके पास सीजीएचएस का कार्ड है, इमरजेंसी की सूरत में किसी भी उम्र के पेंशनर्स या कर्मचारी काे रेफरल की जरूरत नहीं हाेती, वे सीधे जाकर इलाज करा सकते हैं।

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles