
अबोहर बस स्टैंड के निकट बुधवार को दिनदहाड़े गुंडागर्दी का नंगा नाच हुआ। जहां पर आधा दर्जन युवकों ने एक युवक पर तेजधार हथियारों (कापों) से कातिलाना हमला कर दिया। जिससे छात्र बुरी तरह से लहूलुहान हो गया।
मारपीट के बाद हमलावर वहां से फरार हो गए। घायल को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जहां से उसे आगे रेफर कर दिया गया।
कैफे से बाहर निकलते वक्त घेरा
उपचाराधीन पुष्पिंदर सिह पुत्र बलराज सिंह आयु करीब 20 साल ने बताया कि वह एक निजी कोचिंग सेंटर में कोचिंग लेता है और BA का छात्र भी है, आज वह बस स्टैंड के निकट बने कैफे से बाहर निकला तो इसी दौरान वहां पर मौजूद आधा दर्जन हथियारबंद युवकों ने पहले उसका नाम पूछा और उस पर हमला करते हुए कापों से वार करना शुरू कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।