31.3 C
Jalandhar
Tuesday, July 15, 2025
spot_img

अबोहर बस स्टैंड के पास गुंडागर्दी:दिनदहाड़े छात्र पर तेजधार हथियारों से हमला, नाम बताते ही बेरहमी से पीटा

घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। - Dainik Bhaskar
घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया।

अबोहर बस स्टैंड के निकट बुधवार को दिनदहाड़े गुंडागर्दी का नंगा नाच हुआ। जहां पर आधा दर्जन युवकों ने एक युवक पर तेजधार हथियारों (कापों) से कातिलाना हमला कर दिया। जिससे छात्र बुरी तरह से लहूलुहान हो गया।

मारपीट के बाद हमलावर वहां से फरार हो गए। घायल को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जहां से उसे आगे रेफर कर दिया गया।

कैफे से बाहर निकलते वक्त घेरा
उपचाराधीन पुष्पिंदर सिह पुत्र बलराज सिंह आयु करीब 20 साल ने बताया कि वह एक निजी कोचिंग सेंटर में कोचिंग लेता है और BA का छात्र भी है, आज वह बस स्टैंड के निकट बने कैफे से बाहर निकला तो इसी दौरान वहां पर मौजूद आधा दर्जन हथियारबंद युवकों ने पहले उसका नाम पूछा और उस पर हमला करते हुए कापों से वार करना शुरू कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles