
पंजाब शिक्षा विभाग ने टीचरों को पसंदीदा स्टेशन पर ट्रांसफर के लिए आवेदन करने को कहा है। यह आवेदन पंजाब पोर्टल पर 17 मई से 19 मई के बीच ही किए जा सकेंगे। यह भी बताया गया है कि वह सिर्फ जिले के खाली पड़े स्टेशन को ही अपने विकल्प के तौर पर चुन सकते हैं।
पंजाब शिक्षा विभाग ने बताया कि अध्यापकों को पंजाब पोर्टल पर लॉग-इन करने के बाद ट्रांसफर में स्टेशन चॉइस लिंक दिखाई देगा। जिले के खाली स्टेशनों की सूची विभाग की वेबसाइट ssapunjab.org पर उपलब्ध है। जो टीचर, कर्मचारी ट्रांसफर कराने में सफल हो जाएंगे, उनका नए स्टेशन पर जॉइन करना अनिवार्य होगा। एक बार ट्रांसफर होने पर किसी भी स्थिति में इसे रद नहीं किया जाएगा।


परेशानी होने पर MIS कोऑर्डिनेटर की मदद लें
पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कहा गया है कि यदि किसी टीचर, कंप्यूटर फैकल्टी, कर्मचारी को ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन स्टेशन चॉइस में किसी प्रकार की कोई परेशानी दरपेश आती है तो वह जिला MIS कोऑर्डिनेटर की मदद ले सकते हैं। उनके फोन नंबरों की सूची epunjabschool portal पर उपलब्ध है।