30 C
Jalandhar
Tuesday, July 15, 2025
spot_img

Sabiha Ansari से Rani Chatterjee बन जाने पर कैसा था एक्ट्रेस के घरवालों का रिएक्शन, भड़के परिवार वालों का मना पाना नहीं था आसान

Bhojpuri News: रानी चटर्जी ने भोजपुरी सिनेमा में कदम रखने के बाद अपना नाम बदल लिया था. एक्ट्रेस के नाम बदलने पर उनके घरवालों का रिएक्शन कैसा रहा था, पढ़िए इस रिपोर्ट में.

Rani Chatterjee Change name after mandir film sequence Sabiha Ansari know how family reacts Sabiha Ansari से Rani Chatterjee बन जाने पर कैसा था एक्ट्रेस के घरवालों का रिएक्शन, भड़के परिवार वालों का मना पाना नहीं था आसान

रानी चटर्जी नाम परिवर्तन कहानी (Pc: Facebook)

Bhojpuri Actress Rani Cahtterjee Real Name : बॉलीवुड गलियारों से लेकर भोजपुरी सिनेमा तक फिल्मी दुनिया में कदम रखने के बाद कई स्टार्स ने अपने नाम के साथ छेड़छाड़ की है. किसी ने मजबूरी में तो किसी ने जानबूझकर अपने नामों को बदला है. ऐसा ही एक नाम रानी चटर्जी भी हैं. यह बात आप सभी जानते हैं कि रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) का असली नाम साबिहा अंसारी है. उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखने के बाद अपने नाम को बदला था. मंदिर के फिल्म सीक्वेंस के दौरान उन्हें मजबूरन अपने नाम को बदल दिया था, लेकिन इस नाम को बदलने के बाद रानी चटर्जी के परिवार वालों का रिएक्शन कैसा था यह जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर.

यह बात तो आप सभी अच्छे से जानते हैं कि साल 2004 में आई फिल्म ससुरा बड़ा पैसावाला के मंदिर फिल्म सीक्वेंस के दौरान कोई विवाद खड़ा ना हो जाए इस वजह से डायरेक्टर ने रानी चटर्जी को नाम बदलने की हिदायत दी थी. ऐसे में जब यह बात उनके घरवालों को पता चली तो एक्ट्रेस के घरवाले आग बबूला हो गए थे. रानी चटर्जी की फिल्म तो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी लेकिन उन्हें लोग साबिहा अंसारी के नाम से नहीं बल्कि रानी के नाम से जानने लगे थे.

रानी चटर्जी के घरवालों को जब पता चला था कि उन्होंने शूटिंग के दौरान ही अपना नाम बदल दिया है तो वह उनसे काफी नाराज हो गए थे. रानी चटर्जी ने इस बात को खुद अपने एक इंटरव्यू में बोला है कि उनके घरवालों को उनका नाम बदलना कुछ खास रास नहीं आया था. वह उन पर काफी गुस्सा भी हुए थे, लेकिन धीरे-धीरे जब घरवालों को इस मेहनत का फल दिखने लगा तो उन्हें भी इस चीज से कोई गिले-शिकवे नहीं रहे. उन्होंने इस बात को धीरे धीरे कुबूल लिया कि उनकी साबिहा दुनिया वालों के लिए रानी चटर्जी बन गई है. जानकारी के लिए बता दें रानी चटर्जी ने अपना यह नाम रानी मुखर्जी को देखकर रखा था.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles