
Sana Saeed Engagement: ‘कुछ-कुछ होता है’ में शाहरुख खान की बेटी ‘अंजली’ का रोल प्ले करने वाली सना सईद ने बॉयफ्रेंड साबा वैगनर से सगाई कर ली है. सना ने अपने इंस्टा पर तस्वीरें भी शेयर की हैं.

सना ने अपने इंस्टाग्राम पर बॉयफ्रेंड संग अपनी तस्वीरों की एक वीडियो शेयर की है. इसके जरिए एक्ट्रेस ने अपने इंगेज्ड होने की अनाउंमेंट भी कर दी है. (इंस्टाग्राम/sanaofficial)

तस्वीरों में सना के बॉयफ्रेंड साबा वैगनर घुटनों पर बैठकर अपनी लेडी लव को प्रपोज करते नजर आ रहे हैं. वहीं एक्ट्रेस की खुशी देखते ही बन रही है. (इंस्टाग्राम/sanaofficial)

एक्ट्रेस ने संडे को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने मैजिकल प्रपोजल की एक झलक पेश करते हुए एक वीडियो शेयर की थी. सना की सगाई की खबर न्यू ईयर 2023 के मौके पर आई है. वीडियो में कपल को ब्लैक आउटफिट में ट्विन करते देखा जा सकता है.(इंस्टाग्राम/sanaofficial)

वीडियो में सना ने अपनी इंगेजमेंट रिंग भी फ्लॉन्ट की है. उन्होंने बॉयफ्रेंड संग अपनी कुछ प्यारी तस्वीरें भी वीडियो में शेयर की हैं. (इंस्टाग्राम/sanaofficial)

34 साल की सना सईद बॉयफ्रेंड साबा वैगनर को कुछ टाइम से डेट कर रही हैं. साबा वैगनर हॉलीवुड साउंड डिजाइनर हैं. वे लॉस एंजेलिस में बिजनेसमैन भी हैं और वहीं रहते हैं. (इंस्टाग्राम/sanaofficial)

सना की इन तस्वीरों को फैंस काफी लाइक कर रहे हैं और उन्हें सगाई की बधाई भी दे रहे हैं. (इंस्टाग्राम/sanaofficial)

एक्ट्रेस अक्सर बॉयफ्रेंड साबा के साथ तस्वीरें शेयर कर अपनी इंस्टा फैमिली को अपनी लव लाइफ के बारे में अपडेट करती रहती हैं. बॉयफ्रेंड के बर्थडे पर सना ने एक प्यारी सेल्फी भी शेयर की थी और कैप्शन मे लिखा खा “हैप्पी बर्थडे टू द बेस्ट मैन इन माय वर्ल्ड. आई लवी यू वेरी मच.” (इंस्टाग्राम/sanaofficial)

वर्क फ्रंट की बात करें तो सना सईद ने शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी के साथ ब्लॉक बस्टर फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने फिल्म में शाहरुख की बेटी अंजलि की भूमिका निभाई थी. इसके बाद सना ने ‘बादल’ और ‘हर दिल जो प्यार करेगा’ में भी अभिनय किया. साल 2012 में, सना ने वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर’ में भी काम किया था.