36.8 C
Jalandhar
Monday, July 28, 2025
spot_img

‘परिवार के साथ होते तो Sushant Singh Rajput सुसाइड नहीं करते’, एक्टर की मौत पर हनी सिंह ने कही ये बात

Honey Singh: रैपर हनी सिंह ने कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत अपनी फैमिली से दूर थे इसीलिए उन्होंने आत्महत्या की. रैपर ने ये भी कहा कि उनकी लाइफ में भी बुरा दौर आया था लेकिन वे फैमिली के साथ थे.

Yo Yo Honey Singh said If  Sushant Singh Rajput was with his family would not have committed suicide 'परिवार के साथ होते तो Sushant Singh Rajput सुसाइड नहीं करते', एक्टर की मौत पर हनी सिंह ने कही ये बात

हनी सिंह ने सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या पर की बात (इंस्टाग्राम/yoyohoneysingh)

Honey Singh On SSR Suicide: बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत तक आए दिन सेलेब्स के सुसाइड की खबरें आती रहती हैं. हालांकि चाहे सेलेब्रिटी हों या आम आदमी, मेंटल हेल्थ की प्रॉब्लम दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है. यहां तक ​​कि रैपर सिंगर यो यो हनी सिंह को भी काफी मुश्किल दौर से गुजरना पड़ा है लेकिन वह खुद को इस बात के लिए लकी मानते हैं वह उन तनाव भरे दिनों में अपनी फैमली के साथ रहे. वहीं हनी सिंह का सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर अलग ही नजरिया है. सिंगर ने हाल ही में फेमस सेलेब्स की सुसाइड मामलों के बारे में बात की थी.

सुशांत सिंह राजपूत परिवार से दूर थे इसलिए की आत्महत्या
इंडिया टीवी को दिए इंटरव्यू के दौरान हनी सिंह ने बढ़ते सुसाइड के मामलों को लेकर कहा, “आत्महत्या करना बहुत गलत बात है, अगर आप गौर करें तो खुदकुशी करने वाले अक्सर अपने परिवार से दूर रहे हैं. जब सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की थी, तब वह अपने परिवार से दूर थे, और इसीलिए उसने आत्महत्या की, अगर वह अपने परिवार के साथ होता, तो वह आत्महत्या नहीं करता. मैं अपने मुश्किल दिनों में अपने परिवार के साथ था इसलिए मैं आज आपके सामने खड़ा हूं.”

सुशांत ने 14 जून 2020 को सुसाइड की थी
बता दें कि सुशांत सिहं राजपूत 14 जून 2020 को अपने बांद्रा स्थित घर में मृत पाए गए थे. सीबीआई ने सुशांत की मौत की जांच जारी रखी है, जिसे आत्महत्या करार दिया गया है. हालांकि, एजेंसी ने अभी तक इस मामले में कोई क्लोजर रिपोर्ट दाखिल नहीं की है.

9 साल बाद एल्बम ला रहे हैं हनी सिंह
वहीं ब्राउन रंग सिंगर हनी सिंह 9 साल बाद एक एल्बम ला रहे हैं जिसका टाइटल हनी 3.0 है. एक इंटरव्यू में, उन्होंने कहा कि सॉन्ग का टाइटल का मतलब है कि ये उनकी जीवन का थर्ड वर्जन है.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles