29.8 C
Jalandhar
Wednesday, July 30, 2025
spot_img

IND vs NZ: माइकल ब्रेसवेल ने लखनऊ की पिच पर सवाल उठाने वालों को दिया करारा जवाब, कहा- हम शिकायत नहीं कर सकते

IND vs NZ 2nd T20 Lucknow Pitch: लखनऊ में जीत के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने पिच की जमकर आलोचना की थी. इस पिच पर भारत को 100 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी.

IND vs NZ: New Zealand all-rounder Michael Bracewell gave befitting reply to those who questioned Lucknow pitch said We can not complain IND vs NZ: माइकल ब्रेसवेल ने लखनऊ की पिच पर सवाल उठाने वालों को दिया करारा जवाब, कहा- हम शिकायत नहीं कर सकते

फोटो- ट्विटर

Michael Bracewell On Lucknow Pitch: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में कीवी टीम पहले खेलने के बाद सिर्फ 99 रन ही बना सकी थी. इसके बाद टीम इंडिया को 100 रन बनाने में पसीने छूट गए और सिर्फ एक गेंद पहले उसे जीत मिली. मैच में कोई छक्का तक नहीं लगा था. स्पिन की मददगार इस पिच पर न्यूजीलैंड ने 17 ओवर्स स्पिनर्स से कराए थे. इसके बाद से लगातार लखनऊ की पिच पर सवाल उठ रहे थे.

भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने जीत के बाद जमकर लखनऊ की पिच की आलोचना की थी. इसके बाद फैंस, क्रिकेट एक्सपर्ट और पूर्व खिलाड़ी भी लखनऊ की पिच पर सवाल उठा रहे थे. इस बीच न्यूजीलैंड के युवा ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल ने लखनऊ पिच पर सवाल उठाने वालों को करारा जवाब दिया है.

कीवी ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल ने कहा, “यह शायद ऐसा विकेट नहीं है जिस पर आप टी20 खेलना चाहेंगे, लेकिन कभी-कभी कुछ सीखने और अपने कौशल को बढ़ाने का एक रोमांचक अवसर है. हम शिकायत नहीं कर सकते. इन अलग-अलग विकेटों पर खेलने का तरीका तलाशना रोमांचक है.”

ब्रेसवेल ने आगे कहा, “अगर आप हर समय ऐसी विकेट पर खेलते हैं, जो हर समय सपाट रहती है, तो आपको अपने कौशल की सही परीक्षा नहीं मिलती है. मुझे लगता है कि दुनिया भर में विभिन्न प्रकार के विकेट एक सकारात्मक चीज हैं.”

 

ब्रेसवेल आमतौर पर घर में पिचों से किसी भी तरह की सहायता के लिए तत्पर रहते हैं और केवल अपने सपनों में स्पिनरों के लिए इस तरह की मदद की उम्मीद कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि लखनऊ की पिच पर दोनों तरफ के स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की.

गौरतलब है कि भारत का दौरा करने वाली टीमें हमेशा अपनी शिकायतें बताती रही हैं, जब उन्हें देश में क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में स्पिन के अनुकूल पिच पर खेलने का मौका मिलता है तो वो पिच को क्रिकेट के लिए खतरनाक और खराब बताने की कोशिश करती हैं, लेकिन न्यूजीलैंड के स्पिनर माइकल ब्रेसवेल ने लखनऊ में इकाना क्रिकेट स्टेडियम में स्पिन के अनुकूल पिच पर तीन मैचों की सीरीज के कम स्कोर वाले दूसरे टी20 में भारत से हारने के बाद ऐसी कोई शिकायत नहीं की.

वहीं भारत के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज गौतम गंभीर और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर जेम्स नीशम लखनऊ की पिच की आलोचना की, लेकिन ब्रेसवेल ने पिच को लेकर सवाल पूछे जाने के बावजूद विकेट की शिकायत नहीं की. हालांकि उन्होंने कहा कि वह इस तरह की सतह पर नियमित रूप से नहीं खेलना चाहेंगे. उन्होंने कहा कि ऐसे मैचों से मैंने सबक सीखा है.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles