20.9 C
Jalandhar
Saturday, November 8, 2025
spot_img

Uorfi Javed के बदले मिजाज लोगों से मांगी माफी, बोलीं-अब बदलेंगी स्टाइल! जानिए क्या है माजरा

Uorfi Javed Changes Her Style: उर्फी जावेद के एक पोस्ट ने सोशल मीडिया के लोगों को हिला दिया. इस पोस्ट में उन्होंने अपने कपड़ों को लेकर लोगों से माफी मांगी. आगे बोलीं कि लोग अब बदली हुई उर्फी देखेंगे!

Uorfi Javed Apologies To Peolpe For Hurting Sentiments For Wearing Such Cloths Gonna Change her fashion style Really Uorfi Javed के बदले मिजाज लोगों से मांगी माफी, बोलीं-अब बदलेंगी स्टाइल! जानिए क्या है माजरा

उर्फी जावेद ( Image Source : Instagram )

Uorfi Javed Tweet: हमेशा बिंदास दिखने वालीं उर्फी जावेद का एक पोस्ट सामने आया है, जिसे देखकर लोग काफी हैरानी जता रहे हैं. अपने कपड़ों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वालीं उर्फी जावेद आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रोल होती रहती हैं. उनके ड्रेसेज को देखकर कई बार लोग खीज भी खाते दिखते हैं तो कुछ लोग उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाते हैं, कुछ लोग उनका मजाक भी बनाते नजर आते हैं. ऐसे में उर्फी के इस एक पोस्ट से खलबली मच गई है.

क्या है उर्फी जावेद के पोस्ट में?

बिंदास गर्ल उर्फी जावेद अपने पोस्ट में लोगों कहती नजर आईं कि अगर उनके कपड़ों की वजह से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं तो इसके लिए वह माफी मांगती हैं. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी लिखा कि अब लोगों को बदली हुई उर्फी नजर आएंगी. उन्होंने लिखा- ‘मेरे कपड़ों से आपकी भावनाएं आहत हुई हो तो मैं माफी मांगती हूं. आज से आप उर्फी में बदलाव देखेंगे. कपड़े बदलेंगे, माफी दीजिए.’

सोशल मीडिया पर हैरान लोग, कर रहे रिएक्ट

उर्फी के इस ट्वीट से लोग हैरान हैं और पूछ रहे हैं – ‘ये क्या हो गया है उर्फी को?’ इस पोस्ट को देखकर तमाम कमेंट्स सामने आने लगे. किसी ने उनसे ऐसा करने का कारण पूछा, तो कोई उनका मजाक उड़ाता दिखा, किसी ने उर्फी की टांग खिचाई की. तो कोई उन्हें कहता दिखा- तुम जैसी हो वैसी रहो. एक यूजर ने मस्ती  भरे अंदाज में कहा- ‘शुक्र है थोड़ी अक्ल तो आई.’ एक यूजर ने लिखा- सबसे पहले तो अपनी डीपी चेंज करो तुम. एक यूजर ने टांग खिंचाई करते हुए कहा- ‘पहले से ज्यादा या पहले से कम?’ तो एक ने मजे लेते हुए पूछा- कहीं बॉयफ्रेंड ने तो रोक-टोक शुरू नहीं कर दी?

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles