20.9 C
Jalandhar
Saturday, November 8, 2025
spot_img

जूही का शादीशुदा अनूप सोनी पर आया था दिल, राज बब्बर से लड़ पड़े थे प्रतीक-आर्य, फिर ऐसे मनाया

जूही बब्बर (Juhi Babbar) एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं और दिग्गज एक्टर राज बब्बर (Raj Babbar) की बेटी हैं. जूही पिता राज बब्बर और दोनों भाइयों प्रतीक बब्बर और आर्या बब्बर के साथ द कपिल शर्मा शो में पहुंची थीं. यहां उन्होंने खुलासा किया कि राज बब्बर, अनूप सोनी (Anup Soni) संग उनकी शादी नहीं होने देना चाहते थे.

राज बब्बर की बेटी जूही बब्बर के पति अनूप सोनी हैं. (फोटो साभारः Instagram @juuhithesoniibabbar)

राज बब्बर की बेटी जूही बब्बर के पति अनूप सोनी हैं. (फोटो साभारः Instagram @juuhithesoniibabbar)

मुंबई. दिग्गज कलाकार राज बब्बर (Raj Babbar) की बेटी जूही बब्बर और अनूप सोनी की लव मैरिज हुई है. दोनों की दूसरी शादी है. जूही और अनूप की शादी के लिए राज बब्बर तैयार नहीं थे. इसके लिए जूही ने एक ट्रिक्स अपनाई जिससे उनके पिता शादी के लिए मान गए. जूही ने इसका खुलासा ‘द कपिल शर्मा शो’ में किया. शो के लेटेस्ट एपिसोड में जूही बब्बर (Juhi Babbar) अपने दोनों भाई आर्या बब्बर-प्रतीक बब्बर और पापा राज बब्बर के साथ पहुंची थीं. कपिल शर्मा के साथ खुलकर बातचीत के दौरान, जूही बब्बर ने टीवी एक्टर अनूप सोनी के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में बात की.

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अनूप सोनी और उनके पॉपुलर शो ‘क्राइम पेट्रोल’ को लेकर खूब मजाक किया. उन्होंने कहा, “जूही बब्बर ने उस इंसान को अपनी गिरफ्त में लिया है, अनूप जी जो रोज टीवी पर आकार बोलते हैं सावधान रहें, सतर्क रहें. जो बड़े बडे़ मुजरिमों के गिरफ्तार करवाता है, वो इंसान इनके गिरफ्त में आ गया. ये जो वो बोलते हैं सावधान रहें, सतर्क रहें, पहले से सतर्क सावधान थे या शादी के बाद हो गए?”

कपिल शर्मा के इस सवाल पर जूही बब्बर ने मजाकिया अंदाज में कहा, “वैसे तो शो, जो रेगुलर हुआ है, वो शादी के बाद ही हुआ था.” कपिल ने फिर कहा कि जूही के पापा का घर और उनके ससुर का घर 5 मिनट की दूरी पर है. जब जूही अपने पिता के घर में होगी , तो अनूप (Anup Soni)  सतर्क रहते होंगे. इसके बाद कपिल ने एक और फनी सवाल पूछा कि उन्होंने अनुप सोनी से शादी करने के लिए पिता को कैसे मनाया?

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles