31.3 C
Jalandhar
Tuesday, July 29, 2025
spot_img

ममता बनर्जी के भतीजे हैं अभिषेक बनर्जी? Bhediya फेम एक्टर ने दिया ये जवाब

Abhishek Banerjee: एक्टर अभिषेक बनर्जी ने सपोर्टिंग रोल में कमाल की एक्टिंग से हर किसी का दिल जीता है. इस बीच अभिषेक ने ये खुलासा किया है कि ज्यादातर लोग उन्हें ममता बनर्जी का भतीजा समझते हैं.

bhediya fame Abhishek Banerjee reveals people said to me nephew of Mamta Banerjee ममता बनर्जी के भतीजे हैं अभिषेक बनर्जी? Bhediya फेम एक्टर ने दिया ये जवाब

क्या ममता बनर्जी के भतीजे हैं अभिषेक बनर्जी

Abhishek Banerjee-Mamta Banerjee: बॉलीवुड सुपरस्टार वरुण धवन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘भेड़िया’ (Bhediya) यूं तो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. लेकिन फिल्म में वरुण के साथ-साथ तमाम स्टार कास्ट की एक्टिंग की काफी सराहना की गई. भेड़िया में अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर एक्टर अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा. इस बीच अभिषेक बनर्जी ने बताया है कि अक्सर लोग उन्हें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) का भतीजा समझते हैं.

क्या ममता बनर्जी के भतीजे हैं अभिषेक बनर्जी

हाल ही में अभिषेक बनर्जी ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में ये खुलासा किया कि ज्यादातर लोग मुझे बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का भतीजा समझते हैं. दरअसल अपने इंटरव्यू में अभिषेक बनर्जी ने बताया है कि- क्या आप जानते हैं कि एक और अभिषेक बनर्जी हैं. ये नाम इतना सामान्य है कि कुछ भी नहीं कहा जा सकता. कई बार ऐसा हुआ है कि लोगों ने मुझे ट्विटर पर टैग कर तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी का ममता बनर्जी का भतीजा बताया है.

उन्हें लगता है कि मैं उनका भतीजा हूं और इसको लेकर वो कई बार भ्रमित हो चुके हैं. हालांकि सच में ऐसा नहीं है. इसके अलावा इंडस्ट्री में एक और अभिषेक बनर्जी हैं, जिन्होंने एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की परी फिल्म को लिखा है, कई लोग मुझे वहीं लेखक अभिषेक बनर्जी समझते हैं, लोगों के मुताबिक मैंने काम पाने के लिए अपनी स्क्रिप्ट राइटिंग की कला को छुपाया है, जबकि हकीकत में ऐसा कुछ नहीं है. मैं खुश हूं की मेरा नाम धीरे-धीरे पहचान बना रहा है. ऐसे में मैं अपने नाम को कभी नहीं बदलूंगा.

इन फिल्मों में दिखेंगे अभिषेक बनर्जी

‘भेड़िया’ (Bhediya)  के बाद आने वाले समय में अभिनेता अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ‘अपूर्वा, राना नायडू, ड्रीम गर्ल 2 और वकील बाबू’ जैसी फिल्मों और वेब सीरीज में दिखाई देंगे. बता दें कि ‘स्त्री, अजीब दास्तां, मिर्जापुर और पाताल लोक’ जैसी वेब सीरीज और फिल्मों में अभिषेक ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles