
जालंधर लोकसभा चुनाव के लिए प्रथम चरण में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 13 अप्रैल को एक दिन नामांकन होने के बाद बीच में 3 छुटि्टयां आ गई थीं। आज नामांकन का दूसरा दिन है । सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पूर्व कांग्रेस विधायक सुशील रिंकू अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। रिंकू नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए आप लीडरशिप के साथ आएंगे।
मुख्यमंत्री भगवंत मान, वित्त मंत्री हरपाल चीमा जिन्हे पार्टी ने उपचुनाव के लिए प्रभारी बनाया हुआ है और अनय मंत्री और टॉप लीडरशिप आज रिंकू के साथ नामांकन दाखिल करवाने के लिए डीसी आफिस में जाएंगे। आम आदमी पार्टी पूरे जोश के साथ नामाकन पत्र दाखिल करने जा रहा है। पार्टी ने शहर में रोड शो का कार्यक्रम रखा है।
भगवंत मान ने ट्वीट करके दी जानकारी
जालंधर लोकसभा उप चुनाव के लिए आज आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सुशील रिंकू ने नामांकन करना है। इसके लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान खुद जालंधर आ रहे हैं। उन्होंने बाकायदा ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है आज उप चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरा जाएगा।
उन्होंने लिखा कि उम्मीद है कि जालंधर लोकसभा क्षेत्र के लोग उन मान रखेंगे ताकि वह दोगुने चौगुने उत्साह के साथ पंजाब के विकास के लिए काम कर सकें। अंत में लिखा है मिलते हैं आज जालंधर में

