
भारतीय जनता पार्टी ने डाॅ. बीआर अंबेडकर के देश के प्रति किए गए कार्यों को याद किया। पंजाब के प्रभारी व पूर्व मुख्यमंत्री गुजरात विजय रूपाणी के नेतृत्व में भाजपा लीडरशिप ने बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर जी के जन्मदिन पर जालंधर भाजपा शहरी के अध्यक्ष सुशील शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बाबा साहेब की मूर्ति के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
इसी कड़ी में डेविएट ऑडिटोरियम में बाबा साहेब को लेकर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बाबा साहेब पर बनी फिल्म ‘बाबा साहेब तुझे सलाम’ भी दिखाई गई।
इस अवसर पर प्रदेश उपाधिकारी डॉ. नरेंदर सिंह रैना, केन्द्रीय मंत्री सोम प्रकाश, जालंधर लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. मोहिंदर सिंह, लोकसभा प्रत्याशी इंद्र इकबाल सिंह अटवाल, केवल सिंह ढिल्लों, डॉ. राज कुमार वेरका, मनोरंजन कालिया, राकेश राठौर, कृष्ण देव भंडारी,महामंत्री अशोक सरीन हिक्की (एडवोकेट),अमरजीत सिंह गोल्डी,राजेश कपूर उपस्थित थे।

