
जालंधर लोकसभा हलके के उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उममीदवार सुशील रिंकू के पक्ष में आदमपुर विधानसभा हलके के अंतर्गत आने वाले गांवों में शामचुरासी विधानसभा हलके से आप विधायक डॉ. रवजोत की तरफ से गांव खोजकीपुर, सलाला और पंडोरी निझरा में बैठकों को संबोधित करते हुए कहा गया कि आप की राज्य सरकार ही विकास करने में सक्षम है क्योंकि जनता द्वारा दिए गए टैक्स का एक-एक रुपया पूरी ईमानदारी से खर्च करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि जालंधर लोकसभा हलके का विकास पिछले कई सालों से रुका हुआ है क्योंकि केंद्र की भाजपा सरकार पैसा जारी नहीं कर रही है, लेकिन जब यहां आम आदमी पार्टी का उममीदवार जीतता है तो राज्य की आप सरकार की तरफ से इस लोकसभा हलके में पड़ते विभिन्न विधानसभा हलकों का विकास किया जाएगा।

