26.2 C
Jalandhar
Sunday, November 16, 2025
spot_img

Karnataka Election 2023 Poll Of Polls: पोल ऑफ पोल्स में बीजेपी को बड़ा झटका, एक भी सर्वे में बहुमत का अनुमान नहीं, देखें नतीजे

Karnataka Election 2023 Poll Of Polls: कर्नाटक में 10 मई को चुनाव होंगे. चुनाव से पहले कई ओपनियन पोल जारी हुए हैं. जिनमें 4 पोल यहां चुनाव में पार्टियों के संभावित प्रदर्शन को लेकर आए हैं.

Karnataka Election 2023 poll of Polls Big defeat for BJP in surveys result congress jds winning seats Karnataka Election 2023 Poll Of Polls: पोल ऑफ पोल्स में बीजेपी को बड़ा झटका, एक भी सर्वे में बहुमत का अनुमान नहीं, देखें नतीजे

बीजेपी का ध्‍वज ( Image Source : File Image: PTI )

Karnataka Election 2023: दक्षिण भारतीय राज्‍य कर्नाटक में महीनेभर बाद विधानसभा चुनाव होंगे. यहां पर 10 मई को एक ही चरण में मतदान होगा, उसके बाद 14 मई को चुनाव परिणाम आएगा. चुनाव से पहले कर्नाटक को लेकर कई ओपनियन पोल जारी हुए हैं. जिनमें 4 पोल यहां चुनाव में पार्टियों के संभावित प्रदर्शन को लेकर आए हैं.

कर्नाटक में अभी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सत्‍ता में है. मगर, जो पोल आए हैं, उन चारों पोल को देखें तो किसी भी सर्वे में बीजेपी की सरकार बनती नहीं दिख रही. एबीपी न्‍यूज सी-वोटर के ओपनियन पोल (ABP C voter Opinion Poll) में बीजेपी को 68 से 80 सीटें मिलती दिख रही हैं. जबकि, कांग्रेस को बहुमत मिलता नजर आ रहा है. कांग्रेस को यहां इस बार 115 से 127 सीटें मिल सकती हैं. यदि ऐसा हुआ तो सरकार बनाने के लिए उसे कुछ ही सीटों की जरूरत पड़ेगी. वहीं, इस पोल में जेडीएस 23 से 25 सीटों के साथ तीसरे नंबर पर खिसक गई है.

कांग्रेस को बीजेपी से ज्‍यादा सीटें मिल सकती हैं
मैटराइज का ओपनियन पोल देखें तो बीजेपी पहले नंबर पर दिख रही है, हालांकि बहुमत इस सर्वे में भी नहीं मिल रहा. बीजेपी को 96 से 106 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, कांग्रेस दूसरे नंबर पर दिख रही है, जिसे 88 से 98 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा जेडीएस को 23 से 33 सीटें मिलते दिखाई गई हैं. 2 से 7 सीटें अन्‍य पार्टी या निर्दलीय उम्‍मीदवारों को मिल सकती हैं.

 

आगामी चुनाव में बीजेपी सैकड़ा तक भी नहीं पहुंच रही?
लोकपाल के ओपनियन पोल में कांग्रेस को सबसे ज्‍यादा सीटें आ रही हैं. कांग्रेस 116 से 123 सीटें ला सकती है. जबकि, बीजेपी सैकड़ा तक भी नहीं पहुंच रही, उसे 77 से 83 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है. 21 से 27 सीटें जेडीएस को मिलते दिखाई गई हैं.

पॉपुलर पोल्‍स के आंकड़े की बात करें तो भी कांग्रेस पहले नंबर पर आ रही है. इस ओपनियन पोल में कांग्रेस को 100 से 108 सीटें मिलते दिखाई गई हैं. वहीं, बीजेपी को 81 से 89 सीटें मिल सकती हैं. जेडीएस तीसरे नंबर पर है.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles