
सेक्टर-41 निवासी एक मां पिछले एक साल से अपने किडनैप बेटे की रिपाेर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस थानों के चक्कर काटती रही। कभी पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। यही नहीं सेक्टर-39 पुलिस स्टेशन में तत्कालीन सब इंस्पेक्टर ने किडनैपिंग की शिकायत फाड़कर मिसिंग की कम्प्लेंट पर साइन करवा लिए।
लेकिन, उसके बाद भी बेटे का कोई सुराग नहीं लगा। अब नवागत एसएसपी कंवरदीप कौर से पीड़ित परिवार मिला तो जाकर किडनैपिंग की एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पीड़ित मां को बेटे की वापसी की उम्मीद जगी है।
छोटी बहन को कॉल कर कहा- मुझे जबरदस्ती ले जा रहे…
पीड़ित बुजुर्ग मां कुलवंत कौर ने बताया कि 7 मई 2022 की रात को करीब सवा 1 बजे उनके बेटे राहुल ने छोटी बेटी के मोबाइल पर कॉल किया। राहुल ने कहा कि उसे कुछ लोग जबरदस्ती महिंद्रा गाड़ी में लेकर जा रहे हैं।
उसके बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया। उसकी लास्ट लोकेशन उस समय सेक्टर-30 बीआरडी के बैक रोड की आई थी। पुलिस को यह भी बताया गया। लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं की गई। सीसीटीवी चेक करने के लिए कहा गया तो बताया गया कि कोई फुटेज नहीं आ रही। हारकर पीड़ित परिवार खुद ही सेक्टर-17 आईसीसी सी पहुंच गया फुटेज निकलवाने।
जो चप्पल पहनकर गया था राहुल वह दोस्त के पैरों में दिखी…
पीड़ित परिवार ने सारे अस्पताल वाॅर्ड,मार्चरी आदि में तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। उस समय राहुल का दोस्त बलौंगी निवासी सन्नी भी परिवार वालांे के साथ गया। उस दिन सन्नी के पैरांे में राहुल की चप्पलंे थी, जोकि उसकी छोटी बहन ने पहचान ली।
पुलिस को यह बात भी बताई गई तो जवाब मिला कि क्या एक ही चप्पल जोड़ा बना है एक जैसे,हो सकता है सन्नी के पास सेम चप्पल हो। लेकिन, सन्नी से पूछताछ नहीं की। सन्नी की पत्नी राहुल की आईडी यूज कर रही थी,यह भी घरवालों को कुछ दिनाें बाद पता चला और जब उससे पूछा तो जवाब मिला कि राहुल खुद ही दे गया था चलाने के लिए। ऐसी तमाम सबूत परिवार ने संदिग्ध के बारे मंे दिए, लेकिन पुलिस ने पूछताछ तक नहीं की।
घरवालों की पड़ताल में ये बातें आईं सामने…
राहुल ने जब अपनी बहन को कॉल किया कि उसको जबरदस्ती लेकर जा रहे हैं तो वह लोकेशन सेक्टर-45की थी।
राहुल का फोन सेक्टर-30बीआरडी की बैक साइड रोड पर स्विच ऑफ हुआ।
राहुल रात11बजक र40मिनट पर घर पर टहलने निकला, जोकि फुटेज में आ रहा उसके बाद कुछ पता नहीं।
बडहेड़ी के दो बाइक सवार परिवार को मिले, जिन्होंने बताया कि उस रात करीब12बज े राहुल ने उनसे मोहाली काली माता मंदिर तक लिफ्ट ली और उतर गया, लेकिन कुछ बताया नहीं।
किडनैपिंग व तलाश के लिए पीड़ित मां व परिवार की तरफ से7बार शिकायतें अलग-अलग अफसरांे को दी गईं, लेकिन मामला किसी ने गंभीरता से नहीं लिया।
जिन पर शक उनसे करेंगे पूछताछ…
पहले घरवालों का कहना था कि गुम हो गया, लेकिन अब बताया कि उनको किसी पर शक है तो पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। जिन पर शक जताया जा रहा है उनको बुलाकर पूछताछ की जाएगी।

