
महिला, नाबालिग बेटी और बहन की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने, उसकी डीपी लगाने और बाद में उन फोटो को फर्जी आईडी बनाकर पाॅर्न साइट से जोड़ने को लेकर केस दर्ज किया है। आरोपी की पहचान सेक्टर-56 के शहाबुदीन के रूप में हुई है।
पुलिस आरोपी को अरेस्ट नहीं कर पाई है। पीड़ित महिला ने पिछले साल यह शिकायत पहले एसएसपी विंडो पर दी थी, लेकिन उस समय मामला नयागांव थाना पुलिस का बनाते हुए टाल दिया गया था। लेकिन अब एसएसपी द्वारा साइबर पुलिस को तुरंत इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इस कारण साइबर सेल ने आईपीसी की धारा 509 और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
महिला ने शिकायत में बताया कि आरोपी ने एक सुमीत मसीह के नाम की फर्जी आईडी बनाकर उस पर उनकी फोटो डालकर साइट को पाॅर्न साइट के साथ लिंक कर दिया। जब से आरोपी ने उनकी फोटो नंबर के साथ पाॅर्न साइट से लिंक की है, तब से उन्हें कॉल आ रही हैं।
आरोपी ने उन्हें बदनाम करने की नीयत ये यह सब जानबूझकर किया है। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

