26.3 C
Jalandhar
Thursday, July 17, 2025
spot_img

Bharat Jodo Yatra में गए लाहौल स्पीति के नेताओं की बस हादसे का शिकार, 3 लोगों की मौत, 8 घायल

Congress Leaders Bus Accident: कांग्रेस विधायक रवि ठाकुर ने जानकारी दी कि राजस्थान में बस से एक पिकअप वाहन टकरा गया, इससे भयंकर हादसा हो गया.

Congress Leaders Bus Accident from Lahaul Spiti on way to Bharat Jodo Yatra 3 dead 8 injured ANN Bharat Jodo Yatra में गए लाहौल स्पीति के नेताओं की बस हादसे का शिकार, 3 लोगों की मौत, 8 घायल

कांग्रेस नेताओं की बस हादसे का शिकार

Bus Accident on Way to Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल होने गए हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति के पार्टी नेताओं की बस हादसे का शिकार हो गई. हादसे में तीन लोगों की मौत गई और आठ लोग घायल बताए जा रहे हैं. बस में कुल 34 लोग सवार थे. दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को जयपुर में भर्ती कराया गया है.

फिलहाल जख्मी लोग खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. बस में पंचायती राज संस्थाओं का प्रतिनिधिमंडल सवार था. दूसरी बस में सवार कांग्रेस विधायक रवि ठाकुर ने बताया कि राजस्थान में एक पिकअप बस से जा टकराई. पिकअप में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ा. उन्होंने कहा कि अनियंत्रित पिकअप को बचाने के चक्कर में बस चालक ने वाहन को सड़क से नीचे उतार दिया था.

मनोहरपुर-कोथून नेशनल हाईवे पर हादसा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार (16 दिसंबर) को राजस्थान के दौसा जिले के सैंथल इलाके में कांग्रेस नेताओं की बस का हादसे का शिकार हुई. वे सभी सुबह ही दौसा पहुंचे थे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की थी. इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने जयपुर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. वहां से वे सभी दिल्ली के लिए निकले तो मनोहरपुर-कोथून नेशनल हाईवे पर मालगवास गांव के पास बस हादसे का शिकार हो गई.

स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस और एक पिकअप वाहन की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी भयंकर थी कि पिकअप वाहन का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और वह बस में ही फंस गया. पिकअप में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत गई और उनके शव हादसाग्रस्त वाहन में ही फंस गए. जानकारी लगते ही सैंथल पुलिस मौके पर पहुंची, क्रेन की मदद से वाहनों को अलग किया गया और शवों को निकाला गया.

कांग्रेस के ये कार्यकर्ता हुए घायल

रिपोर्ट्स में दो मृतकों के नाम हनुमान मीणा (22) और वसीम अकरम (31) के तौर पर बताए गए जो सवाई माधोपुर के रहने वाले थे और पिकअप वाहन में सवार थे. राकेश नाम का शख्स गंभीर रूप से घायल हुआ. घायल होने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं के नाम अनिल, शशिकिरण, तोंजन, राजेंद्र, नोरबू और रतनलाल बताए गए. जानकारी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने और उनका इलाज कराने के लिए राजस्थान सरकार के प्रति आभार जताया है

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles