Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है.
(सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू कोरोना पॉजिटिव, फोटो-PTI)
Sukhvinder Singh Sukhu Corona: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को कोरोना हो गया है. सीएम सुक्खू की रविवार देश शाम को रिपोर्ट आई है, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सीएम सुक्खू दिल्ली में हैं और सोमवार को उन्हें शिमला लौटना है लेकिन अब वह तीन दिन तक हिमाचल सदन में क्वारंटीन रहेंगे. माना जा रहा है कि अब हिमाचल प्रदेश के कैबिनेट विस्तार में देरी हो सकती है.
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सोमवार को मुलाकात करनी थी. इसलिए 18 दिंसबर को उनका सैंपल लिया गया था और फिर देर शाम उनकी रिपोर्ट आई जिसमें वह पॉजिटिव निकले. अब वह पीएम मोदी से मुलाकात नहीं कर पाएंगे, इससे पहले 16 दिसंबर को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू कांग्रेस के 40 विधायकों समेंत भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे.